विविध शिविर मे विद्यार्थियो को बताए मोलिक अधिकार के महत्व

0

2 झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- शासकीय उत्कृष्ट उमावि थांदला में विविध साक्षरता शिविर का आयोजन रखा गया। विविध साक्षरता शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मल्र्यापण द्वारा किया गया तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य मूलचन्द्र गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे न्यायाधीश अतलसिया द्वारा छात्रों को कानूनी जानकारी यातायात जानकारी बीमा संबंधी जानकारी पर्यावरण संबंधी जानकारी बाल संक्षरण अधिनियम बाल-विवाह तथा संविधान संबंधी एवं मौलिक अधिकार की विस्तृत जानकारी छात्रों को प्रदान की। संस्था के प्रधानाध्यापक संजय धानक द्वारा छात्रों को शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी दी। वरिष्ट अभिभाषक पूनमचन्द्र गादिया, यशवंत भट्ट, व्हीआर अरोरा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। विविध साक्षरता के क्रम में जूनियर अभिभाषक सोनी द्वारा मोटर व्हीकल एवं यातायात के बारे में जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.