झकनावदा की धरती ने मुझे बढ़ाया -महाप्रबंधक वसुनिया, फीता काटकर किया कियोस्क का विधिवत शुभारंभ

0

जितेन्द्र राठौड़ @ झकनावदा

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित शाखा झकनावदा में आत्म निर्भर भारत/ मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत एमपी ऑनलाइन के पंजीकृत सामान्य सुविधा केंद्र का शुभारंभ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के महाप्रबंधक रामसिंह वसुनिया के द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया। बाद शाखा महाप्रबंधक रामसिंह वसुनिया व झकनावदा के कर्णधार जितेंद्र सोलंकी झाबुआ, श्रीराम शर्मा झाबुआ, सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, भूपेंद्र सिंह सेमलिया, जितेंद्र राठौड़ मांगीलाल पडियार आदि ने मां शारदा की तस्वीर पर धूप दीप प्रज्वलित कर आयोजन का श्रीगणेश किया। बाद शाखा महाप्रबंधक वसुनिया ने बताया कि झकनावदा से मेरे कार्य की शुरुआत हुई थी। तो मैं अपनी कर्म स्थली झकनावदा को ही मानता हूं व यहीं से अपने कार्य को पूर्ण लगन व निष्ठा के साथ करते हुए आज एमडी के पद पर आसीन हूं। व साथ ही कहा कि मैं 31 वर्ष पूर्व इस शाखा में अपनी सेवा प्रदान कर चुका हूं मुझे झकनावदा वासियों का अपार प्रेम स्नेह प्राप्त हुआ। वहीं 31 वर्षों बाद जब शाखा प्रबंधक अपने चार पहिया वाहन से आयोजन परिसर पहुंचे तो यह देखने को मिला कि उन्होंने एक एक व्यक्ति को 31 वर्षों के बाद भी नाम के साथ संबोधित कर पहचान लिया। बाद महाप्रबंधक वसुनिया, जितेंद्र सोलंकी एवं श्रीराम शर्मा का शाखा की तरफ से साफा बांधकर पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर एमपी ऑनलाइन के शुभारंभ पर प्रथम कृषक कैलाश – नंदा सिंगाड गुलरीपाडा ने अपना बिजली बिल भरा।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय कोठारी, मोहन सिंह राव, मनोज शुक्ला,हरिराम पडियार, आईदान चोयल, गोपाल चोयल, रवि राठौड़, भरत सिंह सेमरोड, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
सिंघेश्वर धाम पर हुआ सम्मान समारोह
झकनावद माही नदी के तट पर स्थित सिंघेश्वर धाम पर उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा के लिए झाबुआ जिले के योगाचार्य श्री जितेन सिंह सोलंकी ,आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था महाप्रबंधक राम सिंह वसुनिया, रिटायर्ड पटवारी भगवती लाल पाटीदार दयालु , मलजी डामोर कुशल पटवारी का नव दुर्गा उत्सव समिति झकनावदा द्वारा अभिनंदन किया गया कार्यक्रम मे मंच पर आसीन अतिथि एवं सिंघेश्वर धाम के गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जहां नव दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष शांतिलाल कासवा संस्थापक श्रीराम मिस्त्री, मनोहर सिंह राठौर, संरक्षक राजेश कसवा, जितेंद्र राठौर ,प्रदीप पालरेचा एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत कर समिति के द्वारा साफा साल श्रीफल भेंट किए गए नव दुर्गा उत्सव समिति झकनावदा के द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु समय-समय पर प्रतिभाओं का सम्मान करती है जहां झाबुआ जिले के योगाचार्य जितेन सिंह सोलंकी द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अध्यापन के साथ-साथ छात्रों को योग में ओलंपियाड की राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित करवाया जिसके लिए शिक्षक दिवस 2019 में महामहिम श्री राज्य पाल महोदय द्वारा सम्मानित किया गया था यहां झकनावदा के लिए गौरव की बात है ! साथी पटवारी पद पर रहते हुए दयालु स्वभाव के कारण व्याख्यात भगवती लाल जी पटवारी ,झकनावदा को प्रेरणा स्त्रोत मानकर आज आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था में महाप्रबंधक के पद पर आसीन राम सिंह वसुनिया , अपनी कुशलता से झकनावदा क्षेत्र में कार्य करने वाले कुशल पटवारी मल जी डामोर का समिति के द्वारा अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया बाद गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी महाराज द्वारा सिंघेश्वर धाम प्रतीक चिन्ह अतिथियों को भेंट किए गए जितेन सिंह सोलंकी योगाचार्य के द्वारा भी सिंघेश्वर धाम को अपनी ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम का संचालन पूनम कोठारी ने किया कार्यक्रम का आभार हरिराम पडियार ने माना सभी अतिथियों ने सफल आयोजन पर हेमेंद्र कुमार जोशी का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.