मेघनगर एवं थांदला में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

0

थांदला से अब्दुल वली पठान: त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के लिए द्वितीय चरण में झाबुआ जिले में मेघनगर थांदला जनपद में आज 5 फरवरी को मतदान हुआ। मेघनगर जनपद पंचायत की 61 एवं थांदला जनपद की कुल 67 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। साथ ही मेघनगर जनपद के 18 एवं थांदला जनपद के 19 सदस्यों एवं 5 जिला पंचायतों सदस्यों के लिए भी ईव्हीएम के माध्यम से मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मेघनगर एवं थांदला क्षेत्र में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया।

पंच एवं सरपंच के मतो की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही होगी:

द्वितीय चरण के मतदान के लिए आज 5 फरवरी गुरूवार को मतदान हुआ। पंच, सरपंच के चुनाव के लिए मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना की गई। जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर एवं शासकीय उत्कृष्ट बालक उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय थांदला में ईव्हीएम से मतो की गणना 08 फरवरी रविवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी। पंच सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 9 फरवरी को की जाएगी। जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 27 फरवरी को जनपद मुख्यालय पर एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर की जायेगी।

Panchayat Election Voting

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान क्षेत्र में शांति पूर्वक सम्पंन हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओ की लंबी कतारें प्रात: सें ही देखनें को मिली। पलायन कर गए ग्रामीण मतदाताओं को लाने हेतु अभ्यर्थियो ने कोई कसर बाकी नहीं छोडी। उत्साहपूर्वक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर खामोश मतदान कर गांव सरकार को चुना।

  • मतदान समय समाप्त होने के बाद ग्राम बडा जुलवानिया में मतदाताओं की कतार लगी हुई थी।
  • क्षेत्र के काकनवानी मदरानी परवलिया टिमरवानी बेडावा बडी धामनी सहित क्षेत्र में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
  • गांव बेडावा में 80 वर्षीय नेत्रहीन काली बाई भूरिया नें अपने पोते के साथ बूथ पर पहुंचकर वोट डाला।
  • वही नौगावां के विकलांग कसना परमार नें तीन पहिया साइकिल से मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।
  • ग्राम टिमरवानी में मतदान आरम्भ होने के पूर्व EVM मशीन खराब होने सें 15 मिनट तक मतदान प्रभावित हुआ।
  • जहां नई ईवीएम लगाई गई।
  • जिला परिषद के 3 वार्डो में 16 प्रत्याशी जनपद के 19 वार्ड हेतु 114 प्रत्याशी 67 सरपंच पद प्रत्याशी हेतु 319 उम्मीदवार 606 वार्ड प्रत्याशी हेतु 1420 उम्मीदवारो के भाग्य का फैसलाEVM व मत पेटियों में बंद हो गया।
  • मतदान पश्चात सत्ताधारी भाजपा व विपक्षी कांग्रेस पार्टी अपने समर्थकों के जीत के दावे कर रहे है।
  • पलायन से लौटे श्रमिक पुनः प्रात; मतदान कर दोबारा काम हेतु लौट गए।
  • इस चुनाव मे 70 वर्षीय कसना मेड़ा ने बताया कि ऐसे चुनाव उन्होने पहली बार देखा हैं कि लाव लस्कर व वर्तमान सरपंचों के घरो पर दिन रात दावतें मनती रही।
  • वही छोटा जुलवानिया में प्रात; मतदान करनें आयें व्यक्ति नें गलत बटन दबाने से मशीन सही तरीके से काम नही कर रही थी।
  • बीएलओ द्वारा पुन: मशीन को सेट कर मतदान प्रारम्भ किया गया।
  • वही सूतरेटी मे EVM मशीन की घडी सही समय न बताकर दो घंटें देरी का समय बता रही थी। पीठासीन अधिकारी ने अपनी घड़ी अनुसार मतदान प्रारंभ किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.