युवा जनजाति संगठन मध्यभारत की बैठक परवलिया में समपन्न

0

थांदला – हिंदू युवा जनजाति संगठन मध्यभारत की झाबुआ जिले में थांदला ब्लॉक के परवलिया मंडल की बैठक स्थानीय हनुमान मंदिर सालपुरा में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संगठन प्रमुख कमल डामोर ने कहा हमारा आदिवासी समाज राम राम बोलता है, हमारा अभिवादन राम राम है, जोहार नहीं। आदिवासी समाज पर विदेशी संस्कृति ना थोपो, हमारी सनातन संस्कृति, परंपरा रीति रिवाज को हम सभी को मिलकर बचाना है। साथ ही जिला प्रवक्ता सुरेश निनामा ने कहा हमें राजनीति के पीछे नहीं भागना चाहिए, हमें राजनीति से अलग हटकर समाज का काम करना चाहिए और सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना हम युवाओं का काम है….! सह संगठन मंत्री अकलेश रावत ने कहा हमे सभी समाज के युवाओं से मिलकर हमें गांव गांव तक पहुंचना पड़ेगा और गांव गांव की टोलियां बनानी पड़ेगी, समस्त हिंदू समाज के युवाओं को एकत्रित करके हमें हमारे समाज के अंदर फेल रही भ्रांतियां को मिटाना है व गांव-गांव में ईसाई मिशनरी चर्च का निर्माण हो रहा है उन्हें खत्म करना पड़ेगा । हमारे समाज के युवाओं को जोड़कर हमें सनातन संस्कृति को बचाना है। शादियों में डीजे बजाना एवं महंगी शादी दारू, दहेज दापा को खत्म करना पड़ेगा तभी आदिवासी समाज का कल्याण होगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष जादूगर भूरिया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सरसू भटेरा, उपाध्यक्ष कमलेश डामोर, ब्लाक अध्यक्ष अनिल मचार, विपिसिग मचार, नीलेश निनामा, रिंकू निनामा, राकेश मेडा,मंडल अध्यक्ष पूनमसिंग मुनिया,केसव वसुनिया, अल्केश मेडा, दीवान डामोर, कपिल गणावा, विपीसिंग मुनिया,लव गणावा, राजेश गणावा, भूरसिंग भाभर, दिनू, गोतम, रमेश, अनिल, कमिल, एवं मंदिर के पुजारी सुभाष भाभोर एवं गांव के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.