अलीराजपुर जिले के कुलवट मे खुलेगा महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान का आवासीय विद्यालय परिसर., LKG से 12 वी तक पढेंगे 1 हजार आदिवासी बच्चे

0

अजय मोदी / योगेंद्र राठोड @ सोंडवा

आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के डूब क्षैत्र के आदिवासी समुदाय के बच्चों को एक बडी सौगात मिलने वाली है .. मध्यप्रदेश शाशन से जुडे महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान जिले कै सोंडवा विकासखंड के कुलवट मे एक आवासीय शिक्षा परिसर खोलने जा रहा है जिसमे LKG से 12 वी तक पढाई होगी ओर सभी भाषाओं मे होगी .. हालांकि संस्कृत भी एक भाषा होगी.. इस संबंध मे कलेक्टर अलीराजपुर को शासन की ओर से एक लेटर लिखकर कुलवट मे अतिशीघ्र 32 एकड जमीन आवंटित करने को कहा गया है .. सूत्र बताते हैं कि जिले का राजस्व ओर शिक्षा से जुडा महकमा इसकी तैयारियों मे जुटा है । गौरतलब है की महर्षि संस्थान के 220 आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश मे पहले से ही संचालित है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.