शा.उ.मा. विद्यालय  में आयुष क्योर एप(वैध आपके द्वार योजना)की जानकारी दी गई

0

बुरहान बंगड़वाला @ खरडुबडी

आज दिनांक 13-1-2022 को शा.आयुर्वेद औषधालय खरडुबडी में पदस्थ डाॅ. पावती रावत एवं नवलसिह बामनीया द्वारा जिला आयुष अधिकारी डाॅ. प्रमिला चौहान के मागॅ दर्शन में शा.उ. वि. खरडू में आयुष क्योर एवं आपके द्रार योजना के अन्तर्गत घर बैठे नि. शुल्क आयुष(आयु वैद होम्योपैथी यूनानी ) चिकित्सा विशेष से लाइव विडियो कॉलिंग द्वारा चिकित्सा परमाश की जानकारी शिक्षको एवं छात्र. छात्रों को दि तथा आयुष क्योर एप डाउनलोड करवाया गया|
साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन में सूर्य नमस्कार जीवन शक्ति आधार है कि थीम पर 14 जनवरी 2022 को सूय नमस्कार का वहद स्तर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए या अपने घर पर ही सहभागिता सुनिशिचत की जाना है जिन पर सवाल प्रथम पंजीयन उपरांत सूर्य नमस्कार अभ्यास वेबसाइट एवं सोशल मिडिया पर विडियो उपलब्ध है जिनसे सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जा सकता है कि जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई जिसमें कक्षा 9 वी से 12 वी कक्षा को जानकारी दी गई जो कि प्रभारी प्राचार्य जगदीश सोलकी के मागॅ दर्शन में किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.