चिकित्सक की स्थायी नियुक्ति एवं स्थानीय स्तर पर मुख्यालय करने की मांग ; विधायक ने लिखा सीएमएचओ को पत्र

0

अर्पित चोपड़ा @ खवासा

बार-बार चिकित्सक की कमी से जूझ रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा पर चिकित्सक की नियुक्ति होने के बाद अब यहां तैनात चिकित्सक को स्थायी करने और उनका मुख्यालय भी खवासा में ही करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां चिकित्सक की नियुक्ति तो होती है किंतु बार-बार ट्रांसफर के चलते अधिकांश समय यह स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक की कमी से जूझता रहता है। फिलहाल यहां पदस्थ चिकित्सक डॉ विनोद नायक को यहां स्थायी रूप से पदस्थ करने और उनका मुख्यालय भी यही करने की मांग ग्रामीण कर रहे है। क्षेत्रवासियों के अनुसार क्षेत्रभर की हजारों की आबादी केवल खवासा के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है। ऐसे में बार बार चिकित्सकों के ट्रांसफर और रात्रि में चिकित्सक की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि चिकित्सक को स्थायी कर उनका मुख्यालय यही कर दिया जाए तो क्षेत्रभर की 50 हजार से अधिक की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकती है साथ ही रात्रि के वक्त इमरजेंसी और घटना दुर्घटना में घायल को त्वरित उपचार मिल सकता है। क्षेत्रवासियों की इस जायज मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलेश पटेल ने क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाया है। विधायक भूरिया ने भी तत्काल एक पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ को लिखकर ग्रामीणों की मांग अनुसार डॉ विनोद नायक को स्थायी रूप से यहाँ पदस्थ करने और उनका मुख्यालय भी यहीं करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.