थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक

0

इरशाद खान@ बरझर
बरझर पुलिस चौकी बरझर पर आजाद नगर थाना प्रभारी विजय देवड़ा व बरझर चोकी प्रभारी जानुसिह गरवाल की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बेठक में थाना प्रभारी देवड़ा ने कोविड 19 को लेकर ग्रामीणों जनों से चर्चा की व शासन की नई गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी । नई गाइड लाइन के अनुसार शादी समारोह में 250 लोगों शामिल होने की अनुमति दी गई है । वहीं मोत मातम पर 50 लोगों की अनुमति की बात कही । साथ ही बड़े आयोजनों पर प्रतिबंधित रहेगा । थाना प्रभारी ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सतर्क रहने व दुरी बनाएं रखने व मास्क सेनेटाइजर का उपयोग करने की हिदायत भी दी । वहीं थाना प्रभारी ने ग्राम बरझर में बढती चोरी की घटना को लेकर चिन्ता जाहिर की थाना प्रभारी ने बताया गांव में हुई चोरी का पता लगाने के लिए पुलिस हर सम्भव प्रयास कर रही है । देवडा ने कहा कि गुजरात पुलिस के सहयोग से वहां के बदमाशों की जानकारी ली जा रही है जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे ‌ *ग्रामीणों ने वाहन चैकिंग करने , पुलिस बल बढ़ाने की बात रखी* ग्राम वासियों से थाना प्रभारी ने सुझाव लिए व चौकी प्रभारी को रात्रि में दो पहीया वाहनों की जांच करने व गस्त का बल बढाने की मांग रखी । पुलिस चौकी पर मात्र दो पुलिस कर्मी बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच बरझर पुलिस चौकी पर प्रयाप्त बल नहीं है । चोकी पर मात्र दो पुलिस कर्मी एक चोकी प्रभारी व एक एएसआई ही मोजुद है । ग्राम वासियों ने थाना प्रभारी से बल बढ़ाने की मांग रखी जिस पर थाना प्रभारी ने दो जवान को आज रात्री से ही बरझर पुलिस चौकी पर भेजने की बात कही । *‌ये थै विशेष रूप से मोजुद* ‌ शान्ति समिति की बैठक में थाना प्रभारी विजय देवड़ा बरझर पुलिस चौकी प्रभारी जानुसिह गरवाल , एएसआई राजपूत , गणमान्य नागरिक धन्ना प्रजापत , गोरधन राठोर , ‌उमेश साहु , भरत पंचाल , भावेश पंचाल कलियां प्रजापत हमीद खान , सिराज खान , सेवला मिनामा , इरशाद खान , भावेश पंचाल व बड़ी संख्या में ग्रामीण व कोटवार उपस्थिति थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.