इरशाद खान@ बरझर
बरझर पुलिस चौकी बरझर पर आजाद नगर थाना प्रभारी विजय देवड़ा व बरझर चोकी प्रभारी जानुसिह गरवाल की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बेठक में थाना प्रभारी देवड़ा ने कोविड 19 को लेकर ग्रामीणों जनों से चर्चा की व शासन की नई गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी । नई गाइड लाइन के अनुसार शादी समारोह में 250 लोगों शामिल होने की अनुमति दी गई है । वहीं मोत मातम पर 50 लोगों की अनुमति की बात कही । साथ ही बड़े आयोजनों पर प्रतिबंधित रहेगा । थाना प्रभारी ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सतर्क रहने व दुरी बनाएं रखने व मास्क सेनेटाइजर का उपयोग करने की हिदायत भी दी । वहीं थाना प्रभारी ने ग्राम बरझर में बढती चोरी की घटना को लेकर चिन्ता जाहिर की थाना प्रभारी ने बताया गांव में हुई चोरी का पता लगाने के लिए पुलिस हर सम्भव प्रयास कर रही है । देवडा ने कहा कि गुजरात पुलिस के सहयोग से वहां के बदमाशों की जानकारी ली जा रही है जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे *ग्रामीणों ने वाहन चैकिंग करने , पुलिस बल बढ़ाने की बात रखी* ग्राम वासियों से थाना प्रभारी ने सुझाव लिए व चौकी प्रभारी को रात्रि में दो पहीया वाहनों की जांच करने व गस्त का बल बढाने की मांग रखी । पुलिस चौकी पर मात्र दो पुलिस कर्मी बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच बरझर पुलिस चौकी पर प्रयाप्त बल नहीं है । चोकी पर मात्र दो पुलिस कर्मी एक चोकी प्रभारी व एक एएसआई ही मोजुद है । ग्राम वासियों ने थाना प्रभारी से बल बढ़ाने की मांग रखी जिस पर थाना प्रभारी ने दो जवान को आज रात्री से ही बरझर पुलिस चौकी पर भेजने की बात कही । *ये थै विशेष रूप से मोजुद* शान्ति समिति की बैठक में थाना प्रभारी विजय देवड़ा बरझर पुलिस चौकी प्रभारी जानुसिह गरवाल , एएसआई राजपूत , गणमान्य नागरिक धन्ना प्रजापत , गोरधन राठोर , उमेश साहु , भरत पंचाल , भावेश पंचाल कलियां प्रजापत हमीद खान , सिराज खान , सेवला मिनामा , इरशाद खान , भावेश पंचाल व बड़ी संख्या में ग्रामीण व कोटवार उपस्थिति थे
Trending
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
- जैन समाज मे खुशियां छाई, पूण्य सम्राट की प्रतिमा के नगर प्रवेश पर गुलाल से खेली होली
- 9वीं के 27 और 6ठी कक्षा के 38 विद्यार्थियों काे बांटी साइकिल