कल्याणपुरा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन

0

दीपक जैन/नवनीत त्रिवेदी @ कल्याणपुरा

कल्याणपुरा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्य विस्तार के लिए केंद्रीय योजना से आज भव्य पथ संचलन नगर की हाइयर सेकंडरी स्कूल पर एकत्रित करण कर के निकला गया पथ संचलन में मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिला संघचालक माननीय मानसिंह जी भूरिया व झाबुआ खंड सह कार्यवाह दिनेश जी ईटावदिया उपस्थित रहे ईटावदिया जी ने अपने बौद्धिक मे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को एक ऐसा संगठन बताया जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवको का योगदान बताया ईटावादिया जी ने कहा कि हिन्दू समाज की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर व तैयार रहना चाहिए,प्रथम संघ चालक द्वारासँघ की स्थापना 1925 विजयादशमी के दिन डॉ केशव हेडगेवार जी ने अपने चार मित्रो के साथ कि थी उनका मुख्य उद्देश्य बिखरे हिंदू समाज को एकत्रित करना था जिसे कुछ विशेष शक्तियां हमारे धर्म को बांटने का प्रयास कर रही थी, हिन्दू धर्म को तोड़ने का काम कर रही थी।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किस तरह देश मे कोरोनो महामारी आने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कर्मनिष्ठ कार्यकर्ताओ ने कोरोनो जैसी महामारी में लोगो की दवाइयों से लेकर हर तरह की मददत की सेवा की कैसे महामारी में मरीजो को अस्पताल पहुचना व उसके इलाज की समुचित व्यवस्था करना हर कार्य मे स्वयंसेवको ने कार्य किया है।,किस तरह इस विपति की घड़ी में संघ मानव सेवा में सम्पूर्ण तन मन धन से लगे थे ईटावदिया जीने कहा कि संघ को समझना है तो दूर से नही अपितु संघ को समझने के लिए संघ के करीब आकर ही संघ को समझा जा सकता है, पथ संचलन नगर के मुख्य मार्गो से निकला जिसमे नगर वासियो मात्रशक्तियो ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में पुष्प वर्षा कर बड़े उत्साह के साथ हर्ष व्याप्त किया साथ ही पथ संचलन नगर भृमण कर पुनः हाइयर सेंकडरी स्कूल पर जाकर सम्पन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.