पीएचई के पूर्व अफसरों ओर पूर्व कलेक्टर पर गंभीर अनियमितताओ के आरोप मे कोर्ट ने निजी परिवाद मे प्रकरण दर्ज कर पेशी के आदेश

0

मुकेश परमार @ अलीराजपुर

अलीराजपुर के पूर्व कलेक्टर गणेश शंकर , PHE के 2006/07 मे तत्कालीन संभागीय अधिकारी रहे गुमानसिंह डामोर ( मौजूदा रतलाम – झाबुआ सांसद ) सहित पीएचई के कई अफसरों पर विगत कुछ वर्षों मे करोडों रूपये के घोटाले एंव अनियमितताओ के आरोप मे अलीराजपुर की एक अदालत ने महु निवासी पत्रकार धर्मेन्द्र शुक्ला के द्वारा लगाए गये परिवाद पर हुई बहस के बाद सभी के खिलाफ धारा 420 सहित कई गंभीर धाराओं मे प्रकरण दर्ज करते हुए आगामी 17 जनवरी 2022 को कोर्ट मे पेश होना सुनिश्चित करने का आदेश दिया है .. इस फैसले के बाद मामले मे सियासत तेज हो गयी है कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कहा है कि अब कोर्ट मे मामला दर्ज हो गया इसलिए बीजेपी को सांसद गुमानसिंह डामोर से तत्काल इस्तीफा लेना चाहिए वरना कांग्रेस सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी …गौरतलब है कि परिवाद मे आरोप लगाया गया था कि आरोपियों ने 2006/06 मे अलीराजपुर जिले के लिए फ्लोराइड मिशन में करोड़ों की योजना लांच की लेकिन उसका लाभ जमीन पर लोगो को ना के बराबर मिला ओर परियोजना के बडे काम कागजों पर ही सिमटे रहे .. शिकायत पर जिम्मेदारों ने कोई एक्शन नही लिया .. इस संबंध मे सांसद गुमानसिंह डामोर ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.