ओवर लोड वाहनो ने निकाला ग्रामीण सड़को का दम; लगातार आवाजाही से रोड की क्षमता हो रही खत्म

May

बुरहान बंगड़वाला@ खरडूबड़ी

खरडू से रोटला, काली देवी मार्ग पर आऐ दिन वाहनों की आवा जाही चलती रहती है क्योंकि खरडू बड़ी से कालीदेवी जाने वाले को करीब दस कि. मी. दूरी तय करनी पड़ती है जो कि झाबुआ घूमकर जाने में 20 से 25 किलोमीटर जाना पड़ता है लेकिन जिसके लिए यहाँ पी डबल्यू डी द्वारा रोड़ बनाया गया था जिसकी क्षमता 9 टन हैजिसके जगह यहाँ पर बड़े बड़े वाहन 9 टन की जगह ओवर लोड भरकर निकलते हैं जब इस रोड़ की क्षमता करीब नौ टन की है और करीब पचीस से चालीस टन भरा हुआ ट्रक निकल जाता है यहाँ से सौलह चक्का की ट्रक जिसमें बडे पाइप भरकर ले जाते हैं जिसकों अधिकारी को जिस पर कारवाई करना चाहिए और बड़े वहानो को झाबुआ घुमकर आना चाहिए । ठेकदार ट्रक वाले को खरडू होकर चले जाओ कहकर भेज दिया जाता है जहाँ ट्रक डायवर सिधे चले आते हैं परतु खरडू पहुँचने के बाद पता चलता है कि यहाँ से बड़ा ट्रक नहीं निकल सकता जिसके बाद ट्रक ड्राइवर परेशान होते हैं।
ट्रक डायवर ने बताया कि ठेकेदार ने बताया कि रोटला खरडू होकर निकल जाओ हम इस लिए यहां चले आए हैं।