झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट – संस्कार पब्लिक स्कूल मे 15वें वार्षिकोत्सव ‘‘झलक’’ को धूमधाम से मनाया। अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसे देखने के लिये दर्शक समापन तक जमे रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया, विषेश अतिथि उपाध्यक्ष नगर परिषद संगीता सोनी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी नगीन शाह व गेंदालाल कांकरिया रहे। अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य ललीत कांकरिया, एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया, उप प्राचार्य आदित्य शर्मा, श्रीयक कांकरिया ,पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश बरमेचा, हेड बाय कमल गडवाल एवं स्कूल स्टाफ द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा इस अवसर देश मे आई प्राकृतिक आपदा , शिव पार्वती नृत्य, देश भक्ति एवं बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ जैसे विषयों पर आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई जिसे देखने हेतु कार्यक्रम के अंत दर्शकों की भीड़ जमी रही। इस दोरान सांसद भूरिया ने कहा स्कूल के प्रथम वर्ष में जब मैंने स्कूल का शुभारंभ किया था तभी मैंने कहा था कि यह स्कूल नई ऊंचाइयां छूएगा। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को दी गई शिक्षा के माध्यम से उनको पौधों की तरह सींच कर वट वृक्ष बनाए जाते है, जो भविष्य मे बडे़ बडे़ पदों पर आसिन हो स्कूल एवं शिक्षकों का नाम रोशन करते हैं। स्वागत भाशण प्राचार्य ललित कांकरिया ने एंव षालेय प्रतिवेदन का वाचन ऐकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया ने बताया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय कोठारी एवं आसिफ शेख ने व आभार अमिया जाल ने माना ।
Trending
- शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ का नाम बदला, अब इस आदिवासी नेता के नाम से पहचाना जाएगा
- कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जल संरक्षण अभियान चलाया
- पुलिस ने अवैध शराब से भरा आईशर वाहन पकड़ा, कार्रवाई जारी
- चोर बेखौफ…पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर से 22 बकरियां चोरी
- पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा, पत्नी ही निकली पति की कातिल
- अलीराजपुर जिले के बोरी थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक का शव कुएं में तेरता मिला, हत्या या आत्महत्या – जांच जारी
- खेलो बढो अभियान अंतर्गत खिलाडियों का खेलों को सीखने का जूनून देखने को मिला
- पटेलिया समाज ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, पढ़िए क्या मांग की ज्ञापन में
- ग्राम विकास समिति ने जल संरक्षण के लिए चलाया जनजागरण अभियान
Next Post