रात में पुलिस कर रही थी वाहनों की चैकिंग; 1 बाइक चोर धराया…

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
पेटलावद पुलिस ने फिर एक सफलता हासिल की है। अबकी बार पुलिस की पकड़ में 1 बाइक चोर बदमाश आया है। जानकारी के मुताबिक रात में चैकिंग के दौरान थान्दला रोड पेटलावद से 30 नवम्बर को चोरी  की गई गाडी गश्त चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर मोटर सायकल को रोका गया, युवक ने इधर उधर भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस के द्वारा घेराबन्दी कर धरदबोचा। नाम पता पूछतने पर आरोपी पारस पिता बापु अमलियार निवासी असालिया का होना बताया। थाना पेटलावद के अपराध में चोरी होना पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पेटलावद के अन्य मामले में पूछताछ की गई। इसके बाद युवक को न्यायालय पेश किया गया। जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
टीआई संजय रावत ने बताया पेटलावद, बामनिया, सारंगी की चोरियों का भी खुलासा जल्द किया जाएगा हमारे पास कई अहम सुराग लगे है। जिनके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये गये थे, जिसमें पेटलावद पुलिस की रणनीति से अब चोर, पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पायेंगें। एसडीओपी सुश्री सोनु डावर के नेतृत्व में थाना प्रभारी संजय रावत में कार्य योजना बनाई गई है, जिसमें रात्रि गश्त सघन/कोंबिंग गश्त चैकिंग अभियान के साथ-साथ सिविल ड्रेस व सीसीटीव्ही केमरो की निगाहो के साथ रात्रि में घुमने वाले अनावश्यक लोगो पर लगाम व चोरी करने वाले बाहरी व्यक्तियों की चैकिंग कर पकडने की कार्य योजना तैयार की गई है। पेटलावद कस्बा, रूपगढ रोड, खोरिया घाटी, रायपुरिया रोड मण्डी के सामने, कानवन रोड, बामनिया रोड व चौकी बामनिया में खवासा रोड, करवड रेल्वे फाटक तथा सारंगी में बदनावर रोड, रायपुरिया रोड, करवड के रतलाम रोड, मुख्य चोरो के आने के रास्ते पर बेरिकेटिंग लगाकर सघनता से चैकिंग की जा रही है। घटनाओं की पतारसी हेतु क्रईम ब्रांच एवं सायबर टीम कार्य कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.