झाबुआ पहुंची डायल – 100 पुलिस सेवा की खेप , 18 से होगी लांच

0

झाबुआ लाइव के लिऐ ” क्राइम रिपोर्टर मुकेश परमार live ..।

मीडिया से डायल 100 पर चर्चा करते एसपी
मीडिया से डायल 100 पर चर्चा करते एसपी
डायल 100 वाहन
डायल 100 वाहन

झाबुआ जिले के नागरिको को अब 108 एंबुलेंस सेवा की तज॔ पर पुलिस की डायल- 100 सेवा की सौगात मिलने जा रही है आज तड़के 7 टाटा सफारी डायल -100 की पहली खेप झाबुआ पहुच गई है एसपी ” संजय तिवारी” ने कंट्रोल रूम मे आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस मे डायल – 100 सेवा की विशेषताओ के बारे मे मिडिया को जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आगामी 18 जनवरी से यह डायल -100 सेवा अस्तित्व मे आ जायेगी । उन्होंने बताया कि 3 गाडीया ओर आने वाली है इस तरह पूरा जिला कवर हो जायेगा । प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एसपी संजय तिवारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यह सुविधा मौजूद होगी ओर यह ऐसे काम करेगी ।

20160108_124723

1- किसी भी जगह से डायल -100 करने पर फोन भोपाल लगेगा जहां से आपकी समस्या या शिकायत या आपके खिलाफ अपराध सुना जायेगा ओर शहरी इलाके में न्यूनतम 5 मिनट मे ओर ग्रामीण इलाके में न्यूनतम 15 से 20 मिनट में पहुंच जायेगा ।

2)- जो भी जरुरतमंद काल करेगा उसकी डिटेल सरवर मे सेव होगी अगर कोई काल फर्जी हुआ तो उस पर एफआईआर होगी ।

3)- डायल -100 वाहन मे प्राथमिक चिकित्सा सुविधा , फावड़ा , गेती, रस्सी के साथ साथ जीपीएस सिस्टम एंव माड॔न सिस्टम आदि सुविधा के साथ एक एएसआई, हवलदार – आरक्षक आदि मौजूद रहेंगे ।

4)- डायल – 100 पूरी तरह से वीडियो सिस्टम से लैस होगी । दोनो ओर कैमरे होगे जो हर गतिविधी पर निगाह रखेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.