17 सूत्री मांगों को लेकर मेडिकल लैब टेक्निशयन एसोसिएशन ने विधायक पटेल को सौंपा ज्ञापन

0

 सुनील खेड़े/फिरोज खान@आलीराजपुर

सभी मेडिकल लैब टेक्निशियन अपनी 17 सूत्रीय मांगो को लेकर 28 नवम्बर से चरणबद्ध आदोलन कर रहा है । इसी कडी मेे बुधवार को प्रदेश संगठन के आव्हान पर मेडिकल लैब टेक्निशयन एसोसिएशन की अलीराजपुर शाखा के सदस्यों द्वारा बुधवार को विधायक मुकेश पटेल को एक ज्ञापन सौंपा गया। इनकी मांगो को लेकर विधायक पटेल ने तत्काल मुख्यमत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र प्रेषित कर टेक्निशयनों की समस्त मांगों को पूरा करने की मांग की । विधायक पटेल ने हमारे संवाददाता को बताया की जिले के लेब टेकनिशीयनो द्वारा अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है जिसके पश्चात मेरे द्वारा तत्काल मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर उनसे आग्रह कीया है की इनकी मांगो को तत्काल संज्ञान में लिया जाये । आपने आगे बताया की वर्तमान समय में कोरोना की तिसरी लहर अपने पैर पसार रही है ऐसे में लेब टेक्निीशीयन का इस प्रकार आंदोलन करना कई पेरशानीया खडी कर सकता है । मुख्यमंत्री जी को तत्काल संज्ञान में लेकर इनकी मांगो को मानना चाहिये अन्यथा तिसरी लहर में मरीजो की जांच के अभाव में कई समस्याओं का सामना करना पड सकता है । सौंपे गए ज्ञापन में लैब टेक्निशियनों ने बताया कि पिछले 2 वर्षाे के कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर सेवा देने के दौरान भी अपने विषयों को उच्च स्तर तक रखा गया। परंतु आज तक प्रदेश के मेडिकल लैब टेक्निशियनों की मांगों पर शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिसके पश्चात टेक्निशियनों के चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड रहा है।

क्या है मुख्य मांगे –

ज्ञापन में कि गई मांगो में लैब टेक्निशियन के पद का नाम मेडिकल लैब टेक्नोजाजिस्ट में परिवर्तीत किया जाए । पूर्व के वर्षाे में स्वास्थ्य विभाग के बहुत से कैडरों का वेतनमान ग्रेड पे में बदलाव किया गया। परंतु लैब टेक्निशियन का ग्रेड पे परिवर्तित नहीं किया गया, इस संबंध में कर्मचारी आयोज के साथ फरवरी 2020 की बैठक में भी अवगत करवाया गया था। परंतु कोई निर्णय शासन द्वारा नहीं लिया गया। अतरू वेतनमान का पुनरूनिर्धारण कर उसे परिवर्तित करते हुए ग्रेड पे 2800 से 4200 किया जाए। इसके साथ ही नियत समय पदोन्नति, नियिमत पदों की संख्या बढाने एवं पूर्व से रिक्त पदों की भर्ती, लैब टेक्निशियन को आगे बढने के अवसर, लैब असिस्टेंट व लैब अटेंडेंट की नियुक्ति, डेथ क्लेम, रिस्क अलाउंस, संविदा लैब टेक्निशियनों का नियमितिकरण, नियमित पदों की भर्ती में प्राथमिकता, हेल्थ कार्ड, अतिरिक्त कार्यभत्त्ता, नॉन प्रैक्टिस अलाउंस, प्रायवेट प्रैक्टिस एवं लैब चलाने की अनुमति, पुरानी पेंशन योजना की बहाली तथा प्रदेश में लैब टेक्निशियनों भी भर्ती आउटसोर्स या अस्थाई रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर करने सहित अन्य मांगे शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.