बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्टः
दिल्ली मुंबई रेल रूट पर गुरूवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। अमरगढ़ और पंच पिपलिया के बीच कपलिंग टूटने से मालगाडी दो हिस्सों में बंट गई। इस मालगाडी में पेट्रोल टैंकर जुडे़े हुए थे, जो दो हिस्सों में बंट गए। टैंकरों की संख्या 47 थी।
इस हादसे की जानकारी जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को लगी पूरे इलाके में हडकंप मच गया। तुरंत दो अलग-अलग रैक में बंट गई मालगाडी को बामनिया और बजरंग गढ़ लाया गया। इस हादसे के बाद इस रूट पर रेलवे यातायात बाधित हुआ है और कई यात्री गाड़ियां देरी से चल रही है।
इस मामले की जानकारी आला अफसरों को भी दी गई है। प्रारंभिक रूप से इसे लापरवाही माना जा रहा है। हालांकि, डीआरएम ने जांच के आदेश दे दिए है। कई रेलवे अफसर मौके पर पहुंच भी गए है। उन्होंने जहां पर कपलिंग टूटे थे और जहां यह टैंकर अभी खड़े है दोनों जगहों का जायजा लिया है।