झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.थांदला में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन बुधवार को सम्पन हुआ। 5 जनवरी को स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वति की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह मुख्य अतिथि जिला प्रतिनिधि गणराज आचार्य, अध्यक्ष बंटी डामोर मंडल अध्यक्ष द्वारा हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्रो को छात्र परिषद की शपथ दिलाई। तत्पश्चात छात्रो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में रंगोली, कला व विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन अतिथियों ने किया। वही गुरुवार को समापन समारोह हुआ, मुख्य अतिथि विधायक कलसिंह भाबर व विशेष अतिथि पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अशोक अरोरा थे। इस अवसर पर विभिन्न क्षे़त्रो मे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियांे द्वारा पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधायक कलसिंह भाबर ने कहा कि हर व्यक्ति की दो माताएं होती है,एक जन्म देने वाली और एक धरती मां। हमें दोनों के श्रद्वा व कतर््ाव्य को ध्यान में रखतें हुए कर्म करना चाहिये, ताकि दोनो मां का कर्ज उतारने का प्रयास कर सकंे। षिक्षा से पहले स्वयं का,माता-पिता, गुरूओं व देश समाज का नाम रोशन होता हैं। छात्रों को हमेशा अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपना जीवन यापन करना चाहिए। मुख्य अतिथि जिला प्रतिनिधि गणराज आचार्य ने कहा कि हमारा अंचल भले ही छोटा है, किन्तु कई प्रतिभाएं इस अंचल से निकल कर अध्ययन कर कई बडे शहरोें में इस अंचल का नाम रोशन कर रहें है। श्रअरोरा ने भी छात्रों को अध्ययन पर विशेष जोर देकर कहा कि प्रतिभाएं अपने स्वयं के अन्दर होती है, बस उसे निकालने की जरूरत होती है मंजिलें खुद पर खुद मिल जाती है।सच्ची मेहनत ओैर कठिन परिश्रम से कुछ भी किया जा सकता है। समारोह में संस्था का प्रगति प्रतिवेदन प्राचार्य एमसी गुप्ता ने प्रस्तुत किया। संस्था द्वारा अतिथियों को शाला की समस्याओं का मांग पत्र भी सौपा। इसमें स्टाफ की समस्या, परिसर का समतीलीकरण, मैदान का बाउंड्रीवाल की कमी दूर करने की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक विभाग के बच्चों ने कई खेेलों व कार्यक्रम में भाग लेकर विशेष स्थान प्राप्त किये । संस्था के प्रधानाध्यापक संजय कुमार धानक व प्राचार्य गुप्ता व अतिथियोें ने बच्चों के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक जगत शर्मा ने किया आभार व्याख्याता पी.एन.अहिरवार में माना। अवसर पर छात्रों का सामूहिक सहभोज का आयोजन रखा गया।
Trending
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर
- एसडीओपी नीरज नामदेव की सूझबूझ से टला बड़ा विवाद
- झाडू निकालते समय महिला को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाते समय महिला ने दम तोड़ा
- मुख्य समारोह में समिति कानाकाकड़ की टीम को पुरस्कृत किया गया
- जिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
- जनपद पंचायत में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 काे लेकर हुई कार्यशाला, प्रशिक्षण भी दिया
- गोविंद कुंवर की स्मृति में कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास करडावद में पलंग सेट भेंट किए
Prev Post