अणु पब्लिक स्कूल में दिपावली महापर्व उपलक्ष्य में बच्चों के लिए फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

अणु पब्लिक स्कूल में दिपावली महापर्व के उपलक्ष्य में नन्हें बच्चों के लिए फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें बच्चों के लिए रामायण पर आधारित कुछ पात्र का चयन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी, सरस्वती जी, लक्ष्मी जी एवं रावण की वेशभूशा धारण कर किरदार को निभाया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 83 बच्चों ने भाग लिया किरदार के साथ-साथ बच्चों ने अपने किरदार के संबंध में डायलॉग का भी प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रुप से हनुमान जी एवं रावण का किरदार निभा रहे बच्चों ने सभी का मन मोह लेने वाले डायलॉग जय-जय श्री राम और मैं हुँ लंका पति लकेश से इस आयोजन में मनोरजन का समा बांध दिया। कार्यक्रम के पश्चात प्राचार्या संध्या नायर द्वारा सभी बच्चों को पावन ग्रंथ रामायण की जानकारी दी एवं रामायण के सभी पात्रों का परिचय भी करवाया। उपरोक्त प्रतियोगिता मैं कक्षा नर्सरी मैं पूर्वांश नायक, lkg गर्विश जैन,ukg रत्न लोढा ,पहली मैं मिस्का श्रीमार दूसरी मैं भूमित आचार्य प्रथम रहे ।संस्था द्वारा सभी बच्चों को सांतवना पुरस्कार भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोनिका शर्मा द्वारा किया गया।प्रबंधन प्रदीप गादिया प्राचार्य प्रमोद नायर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी आभार हर्ष गादिया किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.