दिवाली हाट पर उमड़ा जनसैलाब, धनतेरस बाजार हुए गुलजार

May

रितेश गुप्ता, थांदला
दीपावली के पूर्व साप्ताहिक हाट बाजार में जमकर जनसैलाब उमड़ा। नगर के समस्त प्रमुख बाजार एवं गलियां भीड़ से खचाखच नजर आए। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा नगर में जगह-जगह बैरिकेडस लगाकर बड़े वाहनों को प्रवेश निषेध कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु प्रयास किए। नगर के आजाद चौक, पिपली चौराहा, कुमार वाड़ा, सरदार पटेल मार्ग सहित सभी प्रमुख बाजार एवं चौराहे अल सुबह से ही त्योहारया हाट, सजे हुए नजर आए जहां पर दोपहर तक जबरदस्त जनसैलाब देखा गया। दीपावली के पूर्व के इस साप्ताहिक हाट बाजार में अंचल वासियों ने पशुओं को सजाने हेतु सामग्री, कपड़े, बर्तन एवं मिठाइयों की जमकर खरीदी की गई। देवरिया हाट पर उमड़ी भीड़ को देखकर व्यापारियों का अनुमान है कि आगामी त्योहार के 2 दिनों में भी अच्छे व्यापार होने की संभावना है। नगर के नवीन बायपास पर पटाखों की दुकानों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई, परंतु बाजार से बहुत अधिक दूरी होने से, खरीदारों की अधिक भीड़ नहीं नजर आई।
त्योहार का हाट एवं साथ में धनतेरस होने से देर रात तक बाजार में रौनक नजर आई। प्रमुख बाजारों में सुबह फूल-माला की जमकर बिक्री हुई। नगर के सोना चांदी व्यापारी विश्वास सोनी,मयूर तलेरा,नरेंद्र श्रीमाल, अभिषेक मेहता, लाला भाई सोनी, आशीष शाह ने बताया कि शुभ मुहूर्त में नगर वासियों ने सोना एवं चांदी के सिक्के व अन्य ज्वेलरी की खरीदी की । कपड़ा व्यापारी अमित शाह, शांतिलाल सोलंकी, अल्पेश जैन, प्रदीप शाह, नितिन नागर ने बताया कि दिवाली पर अधिकांश अंचल वासियों ने अपने बच्चों के लिए कपड़ों की खरीदी की। अणुशक्ति ऑटो डील के महावीर गादिया ने बताया कि धनतेरस हेतु पूर्व से ही कई वाहनों की प्री-बुकिंग की गई थी जिनकी आज शुभ मुहूर्त में डिलीवरी दी गई।