इंदिराजी के योगदान और शहादत को नहीं भूलेंगे देशवासी, श्रद्धांजलि सभा मे राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया : महेश पटेल

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे रविवार को भारत की प्रथम महिला पुर्व प्रधानमंत्री एवं विष्वभर मे लोहा मनवाने वाली इंदिरा गांधी की शहीद दिवस एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाई। कार्यक्रम मे नेताओ ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सपनो को साकार करने एवं राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जब तक सुरज चांद रहेंगा इंदिरा तेरा नाम रहेंगा
कांग्रेसी नेताओ द्धारा सिनेमा चोराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर स्वण् इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। वहि कांग्रेसी नेताओं ने बस स्टैण्ड चोराहे पर प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्धारा जब तक सुरज चांद रहेगा, इंदिरा तेरा नाम रहेगा। इंदिरा गांधी अमर रहे जेसे नारो से चोराहा गुंजामय हो गया। आयोजित पुष्पांजली सभा मे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूरा देश उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यो के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होने देश की एकता ओर अखंडता के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर शहादत दे दी। इंदिराजी के देशहित मे दिए गए योगदान ओर बलिदान को देश कभी भुल नही सकता है। विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि इंदिराजी एक ऐसी जननायक नेत्री थीए जिन्होंने भारत को विश्व के अग्रणी देशों में स्थापित कर विष्वभर मे अपना लोहा मनवाया। श्रीमती गांधी देश की निडर प्रधानमंत्री के रुप मे मानी जाती थी। इस दौरान कांगे्रसी नेताओ ने लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के बलिदान ओर कार्यो का याद कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर, कांग्रेसी नेता पर्वतसिंह राठौर, सुरेश सारडा, केलाष चैहान, भुरसिंह डावर, जहिर मुगल, राजेंद्र टवली, सुरेष परिहार, तरुण मडलोई, मंसुर मंर्चेंट, राजु बामनिया, ईरषाद चंदेरी, सोनु वर्मा, अनुप सोमानी, ईरफान मंसुरी, केलाष प्रजापत, ईकबाल मदनी, पिंटु सेन, सलमान मकरानी, धनराज राठोड सहित बडी संख्या मे कांगे्रसी नेता, कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.