वीर दुर्गादासजी राठौड़ समिति की भागवत कथा 27 सितंबर से, निकलेगी भव्य कलश यात्रा

0

 जितेन्द्र वाणी@नानपुर –

श्री वीर दुर्गादासजी राठौड़ भागवत समिति के तत्वावधान में 27 सितंबर काे राठौड़ धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन रखा गया है l समाज अध्यक्ष बंसीलाल (गबु) ने बताया कि पंडित कमलकिशोर नागर के शिष्य पंडित दीपक उपाध्याय उज्जैन के पहली बार नानपुर में भागवत कथा का रसपान कराने को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। कथा दोप 1 बजे से 4 बजे तक रहेगी l इस आयोजन को लेकर लगभग सारी तैयारियां हो चुकी है । इस मौके पर राठौड़ समाज, युवा मंडल, महिला शक्ति और ग्रामीणजनों का योगदान रहा l सुबह 10 बजे निकलेगी कलशयात्रा के साथ राठौड़ धर्मशाला में 27 सितंबर से शुरू हो रही भागवत कथा में श्री वीर दुर्गादासजी राठौड़ समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है l समिति के सदस्य ने बताया कि राठौड़ धर्मशाला में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में हो रहे श्रीमद‌् भागवत कथा आयोजन रहेगा l जिसके मुख्य यजमान कन्हैयालाल परसरामजी एव परिवार रहेगा l आयोजन के लिए सभी गांवों और सभी समाजों में निमंत्रण पत्रिका बाटी गई है और सभी से निवेदन किया गया है l इस कलशयात्रा में विभिन्न समाजों की भागीदारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.