ग्रामीण महिला की पिटाई कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि
थाना सोण्डवा थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवाडा में 21 सितम्बर को रानी पति रोहित भिलाला का शव पेड़ झुलता मिला। मृतका रानी के फांसी लगाकर आत्महत्या किये जानें की सूचना बखतगढ़ पुलिस मिली, जिस पर बखतगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच कि गई, जिसमें पाया गया कि मृतका की शादी 4 माह पूर्व रोहित निवासी ग्राम खेरवाडा से हुई थी। मृतका को शादी के बाद से ही कामकाज को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताडित किया जा रहा था, जिसके कारण मृतका अपने मायका ग्राम किल्दी माल आ गई थी व 19 सितंबर को रानी ग्राम किटी गणेश विसर्जन में गई थी जहां पर उसके ससुराल पक्ष के लोग मृतका के पति रोहित व सुसराल पक्ष के दिवालिया पिता जाहगारिया भिलाल, जितेंद्र पिता दिनलिया भिलाला, विदेश पिता किसिया भिलाला, हवकरिया पिता सुस्वारिया भिलाला, सुवेश पिता रणसिंह, मुकेश पिता सुस्वारिया, विनेश पिता संभु भिलाला सभी निवासी ग्राम खेरवाड़ा के आये व मृतका को जबरदस्ती ससुराल ग्राम खेरवाडा ले गए, जिस कारण मृतका ने मानसिक प्रताडि़त होकर आत्महत्या कर ली, उक्त घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया था।
बखतगढ़ पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना में शामिल सभी 8 लोगों पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी को पुलिस टीम के द्वारा चिन्हित किया जाकर इनके विरूद्ध धारा 306,365,355,498/34 भादवि एवं 67 आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की गई है।
महिला का बनाया वीडियो
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों कर कड़ी कार्रवाई हेतु शासन गम्भीर है, महिला की पिटाई, उसको ज़बरदस्ती उठाकर ले जाना तथा प्रताडि़त होकर आत्महत्या करने पर थाना बखतगढ़ में आठ लोगों वीडियों बनाने वाले सहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जायेगा तथा ऐसे किसी भी आरोपी के विरूद्ध सख्त से वैधानिक कार्रवाई की जाएगाी। साथ ही घटना में लिप्त आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी कर जेल भेजने पर सोंडवा पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक शेरसिंह, उनि राजेश भदौरिया, उनि कोमलसिंह, सउनि महेन्द्रव, प्रआर सुदीप, प्रआर विक्रम, आर सायराम एवं आर अरविन्द को पुरस्कृत करने एसपी मनोजसिंह ने घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.