चुनिंदा टेम्पो चालको की बैठक रख रायपुरिया पुलिस निभा रही औपचारिकता फर्राटे से दौड़ रहे ओवरलोड टेम्पो,जीप

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

एसपी साहब के निर्देश पर दुर्घटना रोकने के रायपुरिया पुलिस टेम्पो चालको की बैठक कर रही है यह सराहनीय है लेकिन बैठक करके महज फ़ोटो खिंचवाकर औपचारिकता निभाना कहा तक सही है ? दरअसल गुरुवार को रायपुरिया पुलिस ने चुनिंदा टेम्पो और जीप चालको को थाने पर बुलवाकर बैठक रखी। बैठक में कुर्सी खाली नही रहे इसलिए टेम्पो चालको के साथ सिविल में आरक्षक को भी बैठा दिया गया दरअसल एसपी साहब के निर्देश पर दुर्घटनाए रोकने के लिए पुलिस को टेम्पो चालको को समझाइश देने के निर्देश दिए गए थे रायपुरिया पुलिस ने इस निर्देश पर अमल भी किया और महज चुनिंदा टेम्पो चालको को बुलवाकर औपचारिकता निभा ली गौरतलब है रायपुरिया से जाने वाले चारो मार्गो रायपुरिया- कल्याणपुरा,रायपुरिया- पेटलावद,रायपुरिया- जामली तथा रायपुरिया -बनी मार्ग पर 40 से अधिक टेम्पो जीप चालक वाहनों को फर्राटे से गुजार रहे है और वो भी नियमो के विपरीत । लेकिन बैठक में सिर्फ चुनिंदा चालको की उपस्थिति इस बैठक को महज औपचारिक बैठक करना साबित कर रही है हालांकि गुरुवार को चुनिंदा चालको के साथ फ़ोटो सेसन ओर औपचारिक बैठक में समझाइस का कोई असर भी दिखाई नही दे रहा टेम्पो जीप में ठूस ठूस कर स्कूली बच्चो को लाया जा रहा है पायदान पर भी लटक कर सवारी लाई जा रही है। पहले की तरह ही चौराहे तथा हर कई सड़क पर ही टेम्पो खड़े हो रहे है एसपी साहब के निर्देश पर फ़ोटो खिंचाव औपचारिक बैठक तो आयोजित हो गई पर उनके निर्देश का धरातल पर पालन हो ऐसा दिखाई नही दे रहा है । बताया जा रहा है रायपुरिया पुलिस ने सभी टेम्पो चालको को सूचना दी थीं लेकिन इन चालको में पुलिस का भी डर नही है कई चालक बैठक में ही नही पहुँचे अब ऐसे में बैठक में समझाइस का कितना असर होगा यह सामने ही दिखाई दे रहा है ।

इनका कहना है

इस मामले में जब एएसआई दिग्विजयसिंह से बात हुई तो उनका कहना है कि हमने सभी टेम्पो चालको को सूचना दी थी लेकिन इतने ही उपस्थित हुवे

Leave A Reply

Your email address will not be published.