मांग : चिकित्सक का मुख्यालय स्थानीय स्तर पर किया जाए ; विधायक ने लिखा उच्चाधिकारियों को पत्र

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा पर पदस्थ चिकित्सक का मुख्यालय स्थानीय स्तर पर करने की क्षेत्रवासियों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने संज्ञान लिया है। विधायक भूरिया ने इस बाबद कलेक्टर और जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है। विधायक भूरिया ने अपने पत्र में लिखा कि खवासा क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की मांग को देखते हुए खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक वीरेन्द्र सिंह मैडा को स्थायी रूप से यहां पदस्थ किया जाए साथ ही इनका मुख्यालय भी अनिवार्य रूप से खवासा किया जाए ताकि रात्रि और घटना दुर्घटना के वक्त मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके। अभी चिकित्सक मैडा अस्थाई तौर पर यहां पदस्थ है। विधायक ने अपने पत्र में वर्तमान में चल रहे वायरल बीमारियों के दौर का भी हवाला दिया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में चारों तरफ फैली वायरल बीमारियों के दौर में ग्रामीणों ने दबंग नेता, जिला कांग्रेस के महामंत्री कमलेश पटेल का ध्यान इस ओर आकर्षित किया। पटेल ने तत्काल ग्रामीणों की इस मांग से विधायक को अवगत करवाया और ग्रामीणों को राहत दिलाने का निवेदन किया जिसपर विधायक ने तत्काल उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग रखी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.