उज्जवला जनकल्याणकारी योजना में 75 हितग्राहियों को योजना के तहत गैस सिलेंडर किए वितरित

0

रितेश गुप्ता @थांदला

हम अंत्योदय के मंत्र के साथ चलने वाले लोग हैं। इसी मंत्र से निकला है “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” और इसी अंत्योदय के मंत्र से निकली है। उज्जवला जैसी जनकल्याणकारी योजना उज्जवला एक ऐसी योजना है जिसने सुदूर गांव में भी हमारी माताओं बहनों को वास्तविक आजादी का एहसास कराया
उक्त बातें स्थानीय जनपद कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कही।
उज्जवला योजना- द्वितीय के शुभारंभ अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय ने उपस्थित एवं समस्त हितग्राही महिलाओं को बधाई दी और केंद्र सरकार का आभार माना। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक अरोड़ा ने जनकल्याणकारी योजनाओ को विस्तार पूर्वक बताया । भाजयुमो के जिला महामंत्री एवं जनजाति विकास मंच के संजय भाभर ने भीली भाषा में भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओ का बखान किया। महामंत्री सुनील पणदा ,उपाध्यक्ष सुरेश राठौड़ पार्षद रोहित बैरागी ,संतोष डामोर और आकांक्षा इंडेन गैस के संचालक कपिल पाठक,
तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । अवसर पर अंचल के 75 हितग्राहियों को योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरित किए गए एवं 250 से अधिक लोगों ने योजना हेतु आवेदन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.