मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य भारती द्वारा आयोजित विश्व आलेख लेखन प्रतियोगिता का हुआ समापन..

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ

मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य भारती की झाबुआ इकाई के द्वारा माह अगस्त 2021 में आयोजित विश्व आलेख लेखन प्रतियोगिता के समापन का आयोजन दिनांक 15 सितंबर को वेबिनार कार्यक्रम में सादगी पूर्ण रूप से किया गया। विश्व के एवम भारत वर्ष के लगभग 80 से अधिक लेखकों ने इस विशुद्ध लेखन में भाग लिया था जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरुस्कार मुख्य अतिथी द्वारा आन लाइन प्रदान किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी माननीय निदेशक साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश शासन डॉ. विकास जी दवे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी साहित्य भारती के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार माननीय रविन्द्र शुक्ल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सरस्वती वंदना श्री्मती रश्मि बजाज उज्जैन के द्वारा प्रस्तुत की गई। सम्मानित अतिथियों का परिचय झाबुआ इकाई से संयोजक डॉ.जय बैरागी ने प्रदान किया। निर्णायक मंडल का परिचय झबुआ इकाई की श्रीमती किरण शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा में आगे बढ़ते हुए स्वागत भाषण एवं आयोजन की संकल्पना पर झाबुआ इकाई की अध्यक्ष डॉ.जया पाठक ने अपने सशक्त विचार रखे एवम कार्यक्रम एवं लेखन की सार्थकता से अवगत करवाया। प्रतिभागियों के चयनित प्रतिनिधि के रूप में स्वयम के आलेख का वाचन पुरस्कार प्राप्त कर्ता श्री अरुण धर्मावत,जयपुर एवम श्रीमती सीमा भाटिया, लुधियाना के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन देते हुए डॉ.विकास दवे ने ऐसे लेखन को बहुत सार्थक एवं हिंदी साहित्य को सम्बल पदान करने वाला आयोजन बताया ।
अपने अध्यक्षीय में डॉ.रवींद्र शुक्ल के द्वारा बहुत ही प्रभावी उद्बोधन दिया गया । अपने ऐसे आलेख लेखन को नितान्त मौलिक एवम विचार प्रधान निरूपित किया । आपने इस समस्त लेखन के दस्तावेजीकरण को आवश्यक भी बताया । आपने साहित्य के कई अनछुए पक्ष पर बहुत सारगर्भित प्रकाश डाला। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा हिंदी साहित्य भारती मप्र की अध्यक्ष डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव के द्वारा की गई। आभार प्रदर्शन-डॉ.जीवन प्रकाश आर्य अध्यक्ष मालवा प्रान्त के द्वारा किया गया वही मंच का कुशल संचालन प्राध्यापक मेडम डॉ गीता दुबे द्वारा किया गया। कल्याण मंत्र का वाचन श्रीमती रश्मि बजाज उज्जैन के द्वारा उच्चारण कर कार्यक्रम का शुभ समापन किया गया। उक्त जानकारी झाबुआ मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण सोनी द्वारा दी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.