झाबुआ। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए एवं जनता को स्वास्थ्य सेवाएं शासन की मंशानुसार सुलभ एवं निःशुल्क मिले यह सुनिश्चित करने के लिए जिला चिकित्सालय झाबुआ का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाएॅ देखी एवं सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन को व्यवस्थाएॅ ठीक करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने एसएनसीयू, मदर वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र मेटरनिटी वार्ड, दवाई भंडार कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दोरान साफ-सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर कर अस्पताल प्रशासक एवं सिविल सर्जन को फटकार लगाई/ कलेक्टर ने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने तक वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। हाॅस्पीटल में ब्लड यूनिट एवं दवाई भण्डार कक्ष का रिकार्ड अपडेट नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। अस्पताल परिसर में लगे वाटर कुलर में गंदगी पाये जाने पर फटकार लगाई। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सिविल सर्जन, सीएमएचओ सहित जिला अस्पताल के समस्त क्लेरीकल स्टाफ के जनवरी माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है एवं एक माह में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक करने, पूरा रिकार्ड अपडेट करने, के बाद सेवाओं के प्रति संतुष्ट होने के बाद ही वेतन आहरण किया जा सकेगा।
दिया एक माह का अल्टीमेटम
जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए सभी डाॅक्टर्स को अच्छे अस्पताल का भ्रमण करवाने, दवाई खत्म होने वाली हो, उसके एक सप्ताह पूर्व ही डिमांड शासन को भेजने तथा अच्छी क्वालिटी का पेयजल वाटर कूलर लगवाने तथा अस्पताल के वाटर कूलर की सफाई करवाने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। साथ ही ट्रामा सेन्टर में सामाग्री उपकरण एवं स्टाॅफ की व्यवस्था के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के साथ सीएमएचओ डाॅ. अरूण कुमार शर्मा सिविल सर्जन डाॅ. कौशल प्रशासक दर्शना सेन सहित स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।