नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक, ग्रामीणों ने बताई समस्याएं

0

अमरसिंह वागुल, उदयगढ़

उदयगढ़ थाने पर शांति समिति की बैठक की गई जिसमे नायब तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल व थाना प्रभारी पीएस डामोर ने नगर में गणेश उत्सव को लेकर प्रशासन की गाइड-लाइन का पालन करवाने व लाइट की व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग व ग्राम पंचायत को इसके निर्देश दिया। ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत की लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सफाई व लाइट और नल जल को लेकर पिछले दो सालों से न तो सफाई हो रही हैं और ना ही स्ट्रीट लाइट जल रही है और नहीं नल में पानी आ रहा है। यह पंचायत का मूल मुद्दा उठाया तो नायब तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल ने रोजगार सहायक सुनील गेहलोत की और सचिव बद्री की क्लास ली जिसमें सभी बिंदु पर चर्चा करते हुए तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। यदि ग्राम पंचायत नहीं करती हैं तो इस बात को वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। पंचायत के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, पंचायत में नाली सफाई से लेकर नल व स्ट्रीट लाइट नहीं होने से पटेल काफी नाराज दिखे। जनता से समय पर टैक्स का भुगतान नियमानुसार करे ओर पंचायत के कामकाज में ग्राम की जनता को भी इसमें ध्यान देने की जरूरत है जहा भी पंचायत गलत करती हैं तो इसकी आवाज आपको उठाना चाहिए। नगर से डॉ शब्बीर, राजू मुवेल, धर्मेन्द्र राठौड़, मंगरू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमें सभी बिंदु पर चर्चा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.