ग्राम रिंगोल के माल मसूरी फलिया में हो सकती है सीएम शिवराजसिंह की सभा, कलेक्टर-एसपी ने पहुंचकर लिया जायजा

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सभा ग्राम पंचायत रिंगोल के माल मसूरी फलिया में हो सकती है। इसकी तैयारियां के लिए कलेक्टर और एसपी बरझर पहुंचे। उन्होंने हेलीपेड के लिए व्यवस्थाएं देखी। दौरे में उनके साथ पूर्व विधायक माधोसिंह डावर भी थे। सीएम का दौरा 13 सितंबर को संभावित है। इसी की तैयारी के लिए कलेक्टर-एसपी यहां पहुंचे थे। संभावित कार्यक्रम के अनुसार माल मसूरी फलिया के बाद सीएम कार से भाबरा के लिए रवाना होंगे। जहां आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद कृषि उपज मंडी में पंच, सरपंच सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां से कार से आम्बुआ के लिए निकलेंगे। जहां नुक्कड़ सभा होगी। यहां से कार से जोबट के लिए निकलेंगे। जहां वे एनआरएलएम की मूहिला समूह से चर्चा करेंगे। यहां से उदयगढ़ के लिए कार से निकलेंगे। यहां भी कार्यकर्ता सम्मेलन रहेगा। उदयगढ़ से शाम 5 बजे रणबयड़ा में हेलीपेड से भोपाल के लिए रवाना होंगे। ‌।

‌मुख्यमंत्री रिगोल के लिए ये कर सकते हे घोषणा

‌मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रिगोल के लिए तीन बड़ी घोषणा कर सकते हे । पुवॅ विधायक माधवसिंह डावर ने बताया कि ग्राम पंचायत रिगोल में 25 लाख का सामुदायिक भवन , रिगोल रोड से खाडीवाव- मालफलिया फलिया सड़क निर्माण व मालमंसुरी से गुजरात सीमा तक पीडब्ल्यूडी से 2 करोड़ 50 लाख की लागत से सड़क निर्माण की सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रिगोल वाशिंदों को दे सकते हे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.