सिविल हॉस्पिटल को मिली सौगात , ऑटोमेटिक ब्लड लैबोरेट्री का हुआ शुभारंभ

0

रितेश गुप्ता, थांदला

सिविल हॉस्पिटल थांदला में अब रक्त की जांच डिजिटल लेबोरेटरी द्वारा की जा सकेगी। लंबे समय से की जा रही ऑटोमेटिक डिजिटल लैबोरेट्री मशीन की मांग पूरी हुई। डिजिटल लेबोरेटरी का शुभारंभ बीएमओ अनिल राठौड़ द्वारा किया गया जानकारी देते हुए बीएमओ अनिल राठौड़ ने बताया कि ₹50 लाख की अनुमानित लागत की अत्याधुनिक ऑटोमेटिक डिजिटल मशीन शासन द्वारा प्रदान की गई है उक्त मशीन के द्वारा समस्त प्रकार की पैथोलॉजी जांच की जा सकेगी गुप्त मशीन 140 सैंपल की जांच एक साथ ही की जा सकेगी , व कम समय में मरीजों को डिजिटल रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकेगी। उक्त मशीन के शुभारंभ होने से विकासखंड क्षेत्र लोगों को जांच के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा साथ ही निजी लेबोरेटरी में लगने वाला पैसे की भी बचत होगी
। सिविल हॉस्पिटल थांदला के डॉक्टर अन्यथा अपने कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एवं जिला अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.