एक दिवसीय कार्यसमिति प्रशिक्षण संपन्न

0

थांदला भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन का नारा लेकर चलने वाली पार्टी है जिसमें बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता भाग लेता है और तन मन धन से अपनी सहभागिता निभाता है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास का कार्य तेजी से चल रहा है और आने वाले समय में भारत विश्व गुरु जल्द कहलाएगा, उक्त बातें नवनियुक्त भाजपा व जिला महामंत्री कृष्ण पाल सिंह गंगाखेड़ी ने भारतीय जनता पार्टी मंडल थांदला द्वारा आज एक दिवसीय मंडल कार्यसमिति का आयोजन के दौरान कही । स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हॉल में कार्यसमिति का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश स्तर जिला कार्यसमिति सदस्य जिला पदाधिकारी जिला जनपद जनपद व प्रतिनिधि मंडल कार्यसमिति सदस्यों ने भाग लिया । जिसमें चार सत्रों का आयोजन हुआ । पहले सत्र में मंडल में निवासरत पार्टी के कद्दावर नेता एवं कार्यकर्ताओं जो कोरोना की पहली और दूसरी लहर चपेट में आ गए ऐसे कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी गई । कृष्णपाल गंगा खेड़ी उनके साथ बिताए कई घटनाक्रम बताए व मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय द्वारा पूर्व सीसीबी चेयरमैन स्वर्गीयगौरसिंह जी वसुनिया, भीमकुंड के पूर्व सरपंच धीरू भूरिया, समाजसेवी व नपा पूर्व अध्यक्ष पति पूनम चंद मिस्त्री, युवा मोर्चा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाई अर्जुन पाटीदार किसान मोर्चा के जिला महामंत्री स्वर्गीय नाथूराम पाटीदार स्वर्गीय रूसमाल चरपोटा, मंडल महामंत्री नरसिंह बाबर की माताजी स्वर्गीय मीरा कला भाबर वार्ड क्रमांक 12 के बुथ अध्यक्ष स्वर्गीय रति लाल पंचाल थांदला नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश जागीरदार को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।।
21 जून योग दिवस से लेकर 6 जुलाई स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती तक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेवा ही संगठन के कार्यों को बहुत ही गंभीरता से लिया गया भारतीय जनता पार्टी थांदला मंडल के अंतर्गत आने वाले 61 बूथों पर पौधारोपण कार्यक्रम किए गए 23 जुलाई को स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया सभी बूथों पर 11,11 पौधे लगाकर के श्रद्धांजलि दी गई । साथ ही 61 बूथों पर जन्म जयंती के दिन चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम किए गए ।टीकाकरण में हमारी क्या भूमिका हो विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे ,भ्रम को किस प्रकार से दूर किया जाए, इन सभी मुद्दों पर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय द्वारा विस्तृत चर्चा रखी गई
। हमारी संस्कृति हमारी विरासत और भारतीय जनता पार्टी के मान बिंदुओं पंच अनिष्ट सिद्धांत का किस प्रकार से पालन किया जाए , इस पर प्रकाश डाला गया ।इस कार्यक्रम में मंडल के प्रभारी नवनियुक्त जिला मंत्री भूपेश भानपुरिया द्वारा मंडल के कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया व संगठन की लाइन में चलने का मंत्र दिया। इस कार्यक्रम के चौथे सत्र में अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व थांदला विधानसभा के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर का स्वागत किया । इस मंडल कार्यसमिति में वरिष्ठ जिला कार्यसमिति सदस्य अशोक अरोड़ा, थांदला कोविड के ब्लॉक प्रभारी अनिल भंसाली ,राजू धानक ,जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया ,नपा अध्यक्ष बंटी डामोर ,‌चैनपुरी के सरपंच मुन्ना मेडा, मंडल के महामंत्री सुनील पनदा, नरसिंह भाभर , उपाध्यक्ष राकेश सोनी, सुरेश राठौड़ ,सुरेश बिलवाल ,पारु पारगी, रेखा बामनिया, अक्षय पाटीदार, वाली चारेल ,कन्नू मोरिया, आनंद राठौड़, गोलू मचार, अजय सेठिया युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत उपाध्याय ,पूर्व मंडल अध्यक्ष नटवर पवार, आरती सिसोदिया , पार्षद लीला मीकू भाबर , पार्षद बेरिया , पार्षद रोहित बैरागी ,दिलीप खराड़ी ,सावन सिंह वसुनिया, विष्णु सोनी, कन्ना वसुनिया, भरत कटारा व सभी कार्यकर्ता इस वर्ग में उपस्थित रहे । भाजपा द्वारा जन सहयोग कर किए गए सेवा के कार्य जैसे ऑक्सीजन प्लांट, चलित एंबुलेंस सेवा, गुजरात से लाएगी दवाइयां गरीबों को बांटना ,भोजन , आदि जन हितेषी कार्यों का भी बखान किया गया। आभार नरसिंह बाबर ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.