विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक शासकीय अवकाश घोषित कर शासन स्तर पर मनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

थांदला जय आदिवासी युवा संगठन द्वारा स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान को सौंपा ।जिससे समस्त आदिवासी समुदाय की मांग है जैसे सभी त्योहार को शासकीय अवकाश घोषित किया गया है उसी प्रकार संयुक्त राष्ट्र संघ (UN0) की आम सभा मे 23 दिसम्बर 1994 को पारित प्रस्ताव क्रमांक 46/214 के तहद 9 अगस्त को विश्व आदिवासी घोषित किया गया है । सम्पूर्ण भारत सहित विश्व के अलग-अलग देशों में प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मानते आ रहे है ।
इस दिवस को मध्यप्रदेश में भी 1.5 करोड़ आदिवासियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है  जिसमें विद्यार्थी, कर्मचारी, अधिकारी, मजदूर एवं किसान ,आदि सभी वर्ग के लोग शामिल होते है । इसलिए महामहिम से निवेदन कि आप आदिवासी अस्मिता, मान, सम्मान, संस्कृति व आदीवासी संवैधानिक अधिकारों के सरक्षक हो इसलिए आप से थांदला व झाबुआ व मध्य प्रदेश के समस्त आदीवासी समाज आप से सविनय निवेदन करता है कि उक्त दिवस को 9अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कि सामान्य अवकाश घोषित करे ताकी समस्त आदिवासी समाज हर्ष उल्लास के साथ उक्त दिवस को मना सकें। जय आदिवासी युवा शक्ति के जिला उपाध्यक्ष बलवेंद्रसिंह वसुनिया, अनुराग खडिया , भील लतेश अड़, दिनेश सिगाड,राजु डामोर ,अशोक मकवाना, प्रकाश डामोर अंतु परमार ,सुनिल मणिया, आशिष डामोर, जोगी मकवाना, बिनु मकवाना, अनुप खडिया, राहूल मकवाना, निलेश कतिजा, निलेश भुरिया, प्रेम मकवाना,शैतान सिगाड, संतोष डामोर ,उदयसिंह गरवाल, वीरेंद्र सिंगार , देवीलाल मच्छार, पिंटू डामोर, नरेश डामोर , फुरेज मुणिया, दिलीप भाबोर रवि कटारा ,सुनिल कटारा ,आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.