शासकीय महाविद्यालय में मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के दूरस्थ अध्ययन केंद्र की स्थापना

May

आरिफ हुसैन,
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

शासकीय महाविद्यालय आजाद नगर (भाबरा) में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशनुसार मध्य प्रदेश भोज ( मुक्त) विश्वविद्यालय का दूरस्थ अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है। मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के चंद्रशेखर आजाद नगर अध्ययन केंद्र से अब इच्छुक विद्यार्थी स्नातक स्तर
के पाठ्यक्रमों ( बीए.बीएससी.बीकॉम.) में प्रवेश ले सकेंगे। अतः इस समाचार के माध्यम से सभी को सूचित किया जाता है कि भोज (मुक्त)अध्ययन केंद्र भाबरा में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है, भोज (मुक्त) अध्ययन केंद्र भाबरा में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। भोज (मुक्त) दुरस्थ अध्ययन केंद्र के संचालन के लिए प्राचार्य एसएस डोडवे द्वारा कमलेश गणावा (सहायक प्राध्यापक) को प्रभारी नियुक्त किया गया है। केन्द्र की स्थापना के अवसर पर प्राचार्य एसएस डोडवे द्वारा बताया गया कि इस महाविद्यालय में भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के दूरस्थ अध्ययन केंद्र की स्थापना से उन विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो पूर्व में किसी कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रह गए थे, यह केंद्र इस क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।