58 वें श्रावण मास रामायण पाठ का आयोजन

0

थान्दला-

स्थानीय भक्त श्री मलूकदासजी रामायण मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस 58 वें वर्ष में भी श्रावण मास में घर-घर संगीतमय रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा हैं । उक्त जानकारी देते हुए मंडल के अध्यक्ष श्री कमलेश नागर एवं पंडित किशोर आचार्य , कमलेश जैन ने बताया कि रामायण पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ 25 जुलाई 2021 रविवार को श्री बड़े रामजी मंदिर से होगा । इसके पूर्व दिनांक 24/07/2021 शनिवार को श्री शांति आश्रम थांदला पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया है । कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए श्रावण मास में मंडल के सदस्यों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित नीति निर्देशों तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए पूरे तीस दिन रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक मासपारायण का भक्तों के घर जाकर संगीतमय पारायण किया जावेगा जो श्रावणी पूर्णिमा(रक्षाबंधन)दिनांक 22 अगस्त 2021 तक जारी रहेगा । युवा रामायण मंडल थांदला के सदस्यों का सभी धर्मप्रेमी महानुभावों से अनुरोध हैं कि उक्त आयोजित रामायण-पाठ कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेवें
उक्त समाचार को अपने समाचार पत्र में उचित स्थान देंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.