अभाविप के स्थापना दिवस पर बोले प्रांत सहमंत्री- एकता के मूलमंत्र पर चलकर भारत परम शिखर पर पहुंचेगा

0

आलीराजपुर लाइव डेस्क-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर ने 73वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में मनाया। इस अवसर परिषद के प्रांत सहमंत्री विनय चौहान ने संबोधित किया। चौहान ने कहा कि किसी भी देश का विकास छात्रों और शिक्षकों के बिना असंभव है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने एक शिक्षा परिवार की संकल्पना तैयार की है, जिसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की भी संगठन में भागीदारी हो। विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के मूलमंत्र पर चलकर भारत को परम वैभव के परम शिखर पर पहुंचाएगी और भारत पुन: विश्वगुरु बनेगा।विद्यार्थी परिषद गत 70 सालों से देश के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में लगातार सक्रिय होकर व्यक्ति निर्माण की पाठशाला चला रही है। जिला संयोजक उकार चौहान ने बताया कि विधार्थी परिषद विद्यार्थियों के मन में राष्ट्रवाद की चेतना का संचार कर देश और समाज के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित है। विद्यार्थी परिषद आज के विद्यार्थियों में उनकी संस्कृति के प्रति एवं उनके सामाजिक भूमिका के प्रति जागरूक कर व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने का कार्य करती है। सभा का संचालन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया ने किया व आभार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सावल सिंह पचाया ने माना। इस अवसर पर सागर बामनिया, प्रकाश सस्तिया, गौरव चौहान, मदन डावर, सहित आदि छात्र- छात्रोंओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.