मुख्यमंत्री के covid 19 की तीसरी लहर तक स्कूल बंद रखने के आदेश का प्राइवेट शिक्षण संस्थान एसोसिएशन ने किया विरोध, 12 को ऑनलाइन क्लासेस रहेगी बंद

0

रितेश गुप्ता @थांदला

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा covid 19 की तीसरी लहर की आशंका खत्म ना होने तक प्राइवेट स्कूल बंद रखने एवं सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए इस निर्णय के विरोध में समस्त प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा विरोध करना शुरू कर दिया गया है। प्रदेश प्राइवेट शिक्षण संस्थान एसोसिएशन द्वारा इस निर्णय के विरोध में 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन ऑनलाइन क्लासेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश प्राइवेट शिक्षण संस्थान एसोसिएशन द्वारा दिए गए इस निर्णय के समर्थन में थांदला नगर के समस्त प्राइवेट स्कूलों ने भी 12 जुलाई को ऑनलाइन क्लास बंद रखने का निर्णय लिया है। साथ ही प्राइवेट शिक्षण संस्थान स्टेशन द्वारा 12 सूत्री मांग भी प्रदेश सरकार के समक्ष रखी गई है।
थांदला प्राइवेट शिक्षण संस्थान एसोसिएशन के सचिव प्रदीप गादीया ने बताया कि मध्यप्रदेश अशासकीय स्कूल संगठन के आहवान पर 12 जुलाई 2021 सोमवार को एक दिन के लिये थांदला प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी स्कूलों की ऑनलाइन क्लासेस बंद रहेंगी तथा किसी भी प्रकार का शासकीय कार्य नही किया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.