थांदला। जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा 7 दिवसीय नसो से संबंधित समस्याओ के उपचार हेतु स्थानीय त्यागी भवन मे आयोजीत शिविर का समापन हुआ।। शिविर मे डाॅ.भूपेन्द्र भाई रायचुरा ‘‘बम्बई वालों ’’ द्वारा 321 मरीजों का इलाज किया। शिविर के दौरान प्रतिदिन 40 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर के दोरान बब्बु भाई मिस्त्री, शैतानमल प्रजापति, मणीलाल धोबी, जुबेदा बेाहरा, नानालाल श्रीमाल समेत कई मरिजों को गम्भीर समस्याओं से निदान मिला। समापन पर डाॅ.भुपेन्द्र भाई रायचुरा एवं सहयोगीयों को जैन सोश्यल गु्रप के अध्यक्ष हेमन्त श्रीमाल ,सचीव हितेष षाहजी ,लायंस क्लब अध्यक्ष कैलाशचन्द्र कारा ,दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अभय मेहता ,नगीन शाह, किरणबाला पावेचा ,ललीत भसंाली ,प्रदीप जैन,आशीष कांकरिया,मंगलेष श्रीश्रीमाल ने साल श्रीफल भेंट कर उनके द्वारा दी गई सेवाओं हेतु आभार व्यक्त किया गया। रायचुरा ने कहा कि जिन लोगो के भाव सेवा से भरे होते है मैं वहां अपनी सेवाएं जरुर देता हूं जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यों ने जो सेवाए दी है उसे देखते हुए मे भविष्य मे लगातार थांदला मे पहुंच अपनी सेवाएं देता रहुंगा ओर भविष्य मे वृहद स्तर के शिवर का आयोजन हो ऐसा प्रयास करुंगा। अवसर पर बडी सख्यां मे शिविर से लाभान्वीत नगरवासी एवं जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्य गण उपस्थित रहे।
Trending
- बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी परेशानी, पहले ही सोयाबीन की फसल हो चुकी है खराब
- प्रांतीय युवा चिंतन शिविर में शामिल होने भोपाल पहुंचे जिले के गायत्री परिजन
- 15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजाति गौरव दिवस, बैठक में बनाई रूपरेखा
- पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ा, दो गिरफ्तार
- संभाग स्तरीय को खो -खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला में हुआ
- कैबिनेट मंत्री ने छात्र-छात्राओं को 136 साइकिलों का वितरण किया
- पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों ने जब मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दी
- नागर समाज द्वारा लाभ पंचमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया
- चंद्रशेखर आजाद नगर में पानी संकट गहराया, लोग हो रहे परेशान
- मिशन D3 को लेकर युवाओं ओर सरपंचों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन