ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन ने भेंट किए चिकित्सकीय उपकरण ; खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिले 2 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

महामारी के इस दौर में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन ने खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 2 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किए है। उक्त चिकित्सीय उपकरण ए सी टी ग्रांट और ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य अमले की उपस्थिति में प्रदान किए गए। संस्था द्वारा 270 पल्स ऑक्सिमीटर विभिन्न ग्राम संगठन, आपदा प्रबंधन समितियों तथा आशा आंगनवाडियो में प्रदान किये जायेंगे जिससे थान्दला विकास खण्ड की स्वस्थ्य सुविधा और बेहतर होगी। पूर्व मे भी ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर महोदय को 18 ऑक्सिजन सिलेंडर तथा 15 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर जिला अस्पताल को उपलब्ध करवाये थे। संस्था विगत तीन वर्षो थांदला विकासखण्ड की 48 पंचायतो के 86 गाँवो में मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मिलकर मिशन अन्त्योदय योजना के तहत स्वास्थय, शिक्षा, पंचायतराज व उन्नत कृषि पर कार्य कर रही है तथा मिशन गोरव के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को गैर सरकारी व निजी संस्थानों, उद्योगों में नोकरी दिलवाना, कोशल विकास का कार्य तथा उद्यम लगवाने में वित्तीय सहयोग व् मार्गदर्शन का कार्य कर रही है। संस्था की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणजन को कोरोना महामारी व वीक्सिनेशन में जागरूकता कार्य तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी देना व लाभ दिलवाने में मदद करने का कार्य भी किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम ज्योति महिला संघ खवासा अध्यक्ष मंजू कटारा, पांगू पारगी, सुमित्रा निनामा, एनआरएलएम के सहायक ब्लॉक प्रबंधक संगीता चौहान, टीआरआईऍफ़ संस्था के मैनेजर बिश्वदीप बेनर्जी, रूपक घोष, अजय गेहलोत, दीपक पाटीदार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.