वर्षा की खेच से कृषक परेशान तेज बारिश की दरकार

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कृषक तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं ।हल्की बूंदाबांदी के बाद तैयार पड़े खेतों में कहीं कृषको ने बुवाई कर दी तो अनेक कृषक अभी अच्छी वर्षा की उम्मीद में बुवाई नहीं कर रहे हैं।
क्षेत्र में जून माह के प्रथम सप्ताह में बारिश हुई जिसके बाद कृषकों ने खेत तैयार कर खाद बीज खरीद कर घरों में रख दिए। इसके बाद कभी-कभी हल्की बारिश होती रही आगामी दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद में कई कृषको ने खेतों में सोयाबीन ,उड़द, मूंगफली, की बुवाई कर दी तो कहीं कृषक तेज वर्षा की उम्मीद की आस लगाए इंतजार कर रहे हैं। जिन्होंने खेतों में बुवाई कर दी है वे बीच खराब होने की आशंका में परेशान है जिन्होंने बुवाई नहीं की है वे फसल पिछड़ जाने की आशंका में चिंतित दिखाई दे रहे हैं ।यदि बारिश अधिक दिनों तक खींच जाती है तो जिन्होंने बुवाई की है उ।नका खाद बीज के साथ ही मेहनत बेकार जाएगी तथा उन्हें दुबारा खाद बीज का इंतजाम करना पड़ सकता है जिस कारण ऐसे कृषको को दोहरी मार पड़ सकती है क्षेत्र में कृषक अच्छी बारिश हेतु प्रार्थना कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.