झाबुआ, एजेंसीः जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए सैकड़ों समर्थकों के साथ वार्ड क्रमांक 6 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । भूरिया लगातार तीन बार से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य के पद पर काबिज होती रही है।
उन्हें इस बार भी इतिहास दोहराने का भरोसा हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा गांव-गांव में पंचायती राज के माध्यम से विकास के लिये सतत कार्य करते रहना होगा। इसके अलावा गांवों में खुशहाली लाने के अलावा ग्रामीण विकास के लिए नयी योजनाएं लाकर उनका सही तरीके से क्रियान्वयन करना होगा।
बीजेपी सरकार की की किसान एवं जन विरोधी नीतियों तथा नाकामियों के अलावा पंचायत के अधिकार छीनने को भी मुद्दा बनाया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 2 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मानसिंह मेडा की पत्नी कालीबाई मेडा ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
सुश्री भूरिया के फार्म जमा कराते समय जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हनुमंतसिंह उाबडी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, जिला महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, प्रवक्ता हर्ष भटृ, नपा अध्यक्ष कैलाष डामोर कांग्रेस नेत्री सायराबानू ,कालीबाई मेडा,निर्मला अजहरखान, गोपाल सोनी, मुदीतषर्मा,केमता डामोर, आषीष भूरिया, नगरसिंह भूरिया,देवलसिंह परमार,रमेषमेडा,रमेषराठौड,केमता डामोर सहित अनेक समर्थक उपस्थित थे ।