जयस ने कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर पर कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन 

0

 मयंक विश्वकर्मा @ आम्बुआ

आदिवासी समाज के संगठन ‘जयस’ द्वारा प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर को मंत्रिमंडल से हटाने हेतु महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन आम्बुआ थाना प्रभारी को सौंपा। जयस के युवा मंडल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर द्वारा धार जिले के दौरे के समय आदिवासी युवाओं द्वारा गुजरी नदी में विषैला पदार्थ छोड़े जाने से जीव जंतुओं के मरने की घटना पर ध्यान आकर्षित किए जाने पर उन्हें कार्यवाही का आश्वासन देने की बजाय आदिवासी समाज को अपमान भरे शब्द कहे गए जिससे संपूर्ण आदिवासी समाज अपमानित हुआ है। जयस के आम्बुआ मंडल द्वारा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में कैबिनेट मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की गई है ।साथ ही यह भी कहा गया कि यदि कार्यवाही नहीं होती है तो जयस आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी ।यह ज्ञापन आज 24 जून को आम्बुआ थाने पर जयस द्वारा दिया जा कर आदिवासी अत्याचार निवारण की धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराने का अनुरोध भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.