टीकाकरण के लिए प्रशासन के प्रयासों का दिखा असर

0

झाबुआ से दीपेश प्रजापति
गुजरात बॉर्डर पर बसे झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत मांडली बड़ी के घटिया गांव में 2 दिन पहले खाटला बैठक एसडीएम सोहन कनास एवं तहसीलदार प्रवीण ओहरिया एवं हल्का पटवारी बाबूलाल सोनी सरपंच मनसूरिया बिलवाल सचिव शंकर लाल जामुनिया तड़वी पान सिंह बिलवाल एवं ANM निर्मला मेहता द्वारा 50 से 80 व्यक्तियों ने टीका लगवाने के लिए सहमति जताई थी जिसके परिणाम स्वरूप आज ग्राम घाटिया में टीकाकरण का शिविर आयोजित किया गया जिसमें ग्राम के तड़वी ने सबसे पहले टीका लगवाया तथा फिर अन्य लोगों ने टीका लगवाया दोपहर तक लगभग 50 टीके लग चुके हैं कई लोग टीके लगाने के लिए कतार में खड़े हैं शाम तक लगभग 80 टीके लगने का अनुमान है प्रशासन की पहल का नतीजा आज देखने को मिला अभी तक यहां वैक्सीनेशन का प्रतिशत बहुत अच्छा था इसी तरह जिला प्रशासन गांव गांव जाकर लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं एवं घाटिया के तड़वी भी झाबुआ जिले के सभी तडणिवयों से अपील कर रहे हैं की गांव की जागरूक जनता के सहयोग से जल्दी ही ग्राम में शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.