डेवलपमेंट स्पोर्ट्स सेंटर ने 18 ग्रामो में वितरित किये प्लस आक्सीमीटर

- Advertisement -

 अजय मोदी @सोंडवा

कोविड- 19 की दुसरी लहर ने शहर के साथ ही गाँव ओर छोटे कस्बो में भी अपना कहर ढाया है। इस माहमारी से निपटने के लिए आशा कार्यकर्ताओं, स्वंय सहायता समूह की आगेवान महिलाएं ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ NGO के प्रतिनिधिओ कै साथ ही
एएनएम द्वारा घर घर जाकर कोरोना इफ़ेक्ट का सर्वे कार्य किया जा रहा है। लेकिन देखने में आया की इन प्रक्रिया के तहत सर्वे कार्य में जुटी महिला कर्मचारीयों के पास आक्सीजन लेवल नापने हेतु इनके पास कोई संसाधन नहीं है,जिस पर संस्था डेवलपमेंट स्पोर्ट्स सेंटर नानपुर द्वारा स्वास्थय फाउंडेशन एवं रेपिड कम्युनिटी रिस्पोंस फ़ॉर कोविड (आरसी आरसी) के वित्तीय सहयोग से अलीराजपुर व सोण्डवा ब्लाक के 18 ग्रामो में पल्स आंक्सीमीटर वितरण कार्य‌ किया गया। संस्था डेवलपमेंट स्पोर्ट्स सेंटर की पहल से आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वयं सहायता समूह की आगेवान महिलाओं और एएनएम द्वारा ग्रामीण सामुदाय के लोगों का आक्सीजन लेवल नापा जायेगा एवं संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर तुंरत सम्ंबधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुचित किया जाएगा।
वाट्सअप ग्रुप बनाकर प्रति दिन जानकारी बीएमओ स्वास्थ्य केंद्र सोण्डवा व डीएससी संस्था के टीम लीड़र श्री कमलेश रजत व रानी राणा के द्वारा एकत्रित कर निगरानी की जायेगी।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा के सोण्डवा मण्डल अध्यक्ष  जयपाल सिंह खरत वालपुर व ब्लाक मेडीकल ऑफिसर  भूरिया के द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये RC RC एव डीएससी संस्था का आभार व्यक्त किया।