थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- बीते एक सप्ताह से चल रही नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हडताल नगर परिषद उपाध्यक्ष संगीता सोनी की पहल से समाप्त हुई। हड़ताल समाप्ति के पश्चात पूरे नगर मे सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कर नगर मे फैली गंदगी को साफ किया। नगर परिषद द्वारा कई बार समझाइश के बाद भी सफाई कर्मियों को अपने विश्वास मे न ले पाने के बाद सफाई कर्मियों को समझाइश देने व उनकी जायज मांगो को स्वीकृत करवाने का बीड़ा नगर परिषद उपाध्यक्ष संगीता सोनी एवं पार्षदों ने उठाया। रविवार सुबह अवकाश के बावजूद सफाई कर्मियों को नगर परिषद बुलवाया गया व सीएमओ दितीया मेड़ा, विश्वास सोनी, उपाध्यक्ष संगीता सोनी, पार्षद किशोर खड़िया एवं अमीत शाहजी की उपस्थिति मे उनकी मांगो पर विचार विमर्श कर एवं मांगो मे आवश्यकता अनुरुप सहमति से संशोधन कर स्वीकृत किया गया एवं हड़ताल समाप्त करने को कहा। अपनी मांगो की स्वीकृति के पश्चात सफाईकर्मी संघ अध्यक्ष सुनीता चैनाल एवं नन्ंदु भाई समेत सभी सफाई कर्मियों ने काम पर लोटने एवं हड़ताल समाप्ति की घोषण की। मांगो मे सफाई कर्मियों को स्थाई करने हेतु समय का उल्लेख किया गया कि कब-कब सफाई कर्मियों को स्थाई किया जाएगा। गोरतलब है कि 10 सालो मे किसी भी सफाईकर्मी को स्थाई नही किया गया था। वेतन, इंदिरा आवास संबंधी समास्याओं के निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया एवं मछली बाजार को स्थांनतरित करने एवं सार्वजनिक शमशान घाट पर ही उन्हे सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया।
Trending
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने स्मोक मीटर से वाहन चालकों की जांच करें पुलिस : किराड़े