थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- बीते एक सप्ताह से चल रही नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हडताल नगर परिषद उपाध्यक्ष संगीता सोनी की पहल से समाप्त हुई। हड़ताल समाप्ति के पश्चात पूरे नगर मे सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कर नगर मे फैली गंदगी को साफ किया। नगर परिषद द्वारा कई बार समझाइश के बाद भी सफाई कर्मियों को अपने विश्वास मे न ले पाने के बाद सफाई कर्मियों को समझाइश देने व उनकी जायज मांगो को स्वीकृत करवाने का बीड़ा नगर परिषद उपाध्यक्ष संगीता सोनी एवं पार्षदों ने उठाया। रविवार सुबह अवकाश के बावजूद सफाई कर्मियों को नगर परिषद बुलवाया गया व सीएमओ दितीया मेड़ा, विश्वास सोनी, उपाध्यक्ष संगीता सोनी, पार्षद किशोर खड़िया एवं अमीत शाहजी की उपस्थिति मे उनकी मांगो पर विचार विमर्श कर एवं मांगो मे आवश्यकता अनुरुप सहमति से संशोधन कर स्वीकृत किया गया एवं हड़ताल समाप्त करने को कहा। अपनी मांगो की स्वीकृति के पश्चात सफाईकर्मी संघ अध्यक्ष सुनीता चैनाल एवं नन्ंदु भाई समेत सभी सफाई कर्मियों ने काम पर लोटने एवं हड़ताल समाप्ति की घोषण की। मांगो मे सफाई कर्मियों को स्थाई करने हेतु समय का उल्लेख किया गया कि कब-कब सफाई कर्मियों को स्थाई किया जाएगा। गोरतलब है कि 10 सालो मे किसी भी सफाईकर्मी को स्थाई नही किया गया था। वेतन, इंदिरा आवास संबंधी समास्याओं के निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया एवं मछली बाजार को स्थांनतरित करने एवं सार्वजनिक शमशान घाट पर ही उन्हे सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया।
Trending
- दाहोद में लबाना समाज का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार और विवाह समारोह संपन्न
- उबड़ल के किसानों की सिंचाई समस्या को लेकर विधायक सेना महेश पटेल ने कलेक्टर से की मुलाकात, आवेदन सौंपा
- ग्राम कानाकाकड़ में हिंदू सम्मेलन हुआ, बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा
- बसंत पंचमी को लेकर मुस्तैद हुई पुलिस, धार बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान
- हजरत अबुल हसन सरकार फरीद बादशाह कादरी-चिश्ती (र.अ) का दो दिवसीय उर्स धूमधाम से मनाया जाएगा
- उमराली के दो जोड़ों ने पूर्ण की 12 ज्योतिर्लिंग की तीर्थ यात्रा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
- शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
- आदिवासी ही वैदिक उपासक हैं क्योंकि वह पर्यावरण की रक्षा करते हैं एवं प्रकृति पूजक है : स्वामी प्रभुदानंदजी
- चंद्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस से तीन साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
- पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे गिरा ट्राला