गेल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से जिलेभर में होगा दस तालाबों का निर्माण

0

विपुल पंचाल,झाबुआ

गेल इंडिया लिमिटेड की निगमित सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 से 2022 तक झाबुआ जिले में दस गांवों में तालाब निर्माण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत अभी तक दो तालाब बनाये जा चुके हैं उनमें से एक मोद गाँव में व एक बावड़ी बड़ी गाँव में बनाए गए। 4 जून को ग्राम गेलरकलां में गेल के मुख्य महाप्रबंधक ओ एण्ड एम रामराय टुडु व नवनियुक्त महाप्रबंधक ओ एड एम शशांक शावरिकर द्वारा भूमि पूजन कर तालाब निर्माण का शुभारंभ किया गया। रामराय टुडू ने कहा कि गाँव में तालाब बनना प्रसन्नता का विषय है इससे गाँव वालों को लाभ मिलेगा, आस पास के किसानों की भूमि सिंचित होगी। गेल इंडिया लिमिटेड अपनी निगमित सामाजिक दायित्व योजना के माध्यम से झाबुआ में समग्र ग्राम विकास पर सतत कार्य करती रहेगी ।
कार्यक्रम में गेल सीएसआर कमेटी के सदस्य प्रेम रोहरा, वरिष्ठ प्रबंधक, पंकज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक एवं राहिंग डामोरए वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। शिवगंगा की ओर से भंवरसिंह भयडिया व नितिन धाकड़ उपस्थित रहे। प्रेम रोहरा ने शिवगंगा की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा। झाबुआ में जल की समस्या को देखते हुए जल संवर्धन पर शिवगंगा के प्रयास सराहनीय है । झाबुआ के विकास में गेल के योगदान से हम सभी खुश है और आगे भी गेल झाबुआ के प्रति अपने सामाजिक दायित्व के निर्वाहन को लेकर उत्साहित रहेगी।
शिवगंगा के भंवरसिंह ने बताया कि 10 तालाबों से लगभग 60.80 करोड़ लीटर पानी प्रति वर्ष संग्रहित होगा और 400 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। तालाबों से कुएं व भूजल भी रिचार्ज होगा व पशुओं के पीने के लिए पानी उपलब्ध होगा। शिवगंगा अपने जल संवर्धन के अभियान में झाबुआ में अभी तक 75 तालाब निर्माण कर चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.