हाटबाजार के दिन शिविर आयोजित करें- कलेक्टर

0

अलीराजपुर। कलेक्टर शेखर वर्मा ने आदेश दिए कि सहकारिता क्षेत्र के बैंकों एवं कृषि साख संस्थाओं से कृषको को शत प्रतिशत किसानों को समिति के सदस्य बनाकर प्रदान करना, किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाना, अऋणी किसानो को फसल बीमा गेहॅंू,चना,आम आदि बीमा कराना तथा अऋणी को ऋणी सदस्य बनाने के निर्देश दिए। जिसमें समिति के कार्य क्षेत्र मंे बैंक द्वारा संस्थावार एवं तिथिवार हाटबाजार के दिन शिविर आयोजित किए जाएगें। प्रत्येक संस्था के लिए निर्धारित तिथि पर संस्था मुख्यालय पर शिविर लगाकर बैंक की और से शाखा प्रबंधक व पर्यवेक्षक एवं कृषि विभाग से क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, विभागीय अंकेक्षण आदि भी आवश्यक रूप से मोजूद रहेंगे।
शिविर लगाए जाएगें-
21 दिसम्बर को बोरखडा, अलीराजपुर, सेजवाडा, चन्द्रशेखर आजाद नगर में शिविर आयोजित किया जाएगा। 22 दिसम्बर को बखतगढ, बोरझाड, आम्बुआ में, 23 दिसम्बर को बोरी, कुण्डलवासा, बडीखट्टाली, बरझर,चांदपुर में, 24 दिसम्बर को जोबट, बडागुडा, कनवाडा, फूलमाल में, 25 दिसम्बर को उदयगढ, कानाकाकड, कट्ठीवाडा, वालपुर में ़शिविर आयोजित किया जाएगा। 26

Leave A Reply

Your email address will not be published.