कलेक्टर के कोरोना गाइडलाइन की सरेआम हो रही अवहेलना

0

 झाबुआ डेस्क

पारा में कोरोना गाइड लाइन एव कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आदेशों की सरेआम उड़ाई जा रही हे धज्जिया यहां का प्रशासनिक अमला पुलिस हो या राजस्व उनकी गेर जिम्मेदारियों के चलते यहां पर जब से अनलॉक हुआ है तब से सुबह से देर शाम तक दुकानें धड़ल्ले से खुली है और कुछ प्रतिबंधित कारोबार भी संचालित हो रहे है वही वही कोरोना गाइडलाइन का मजाक उड़ा बना दिया है। यहां बस स्टैंड हो या होली चोक राजगड रोड बोरी रोड मेन मार्केट कुम्हार मोहल्ला सभी जगह अधिकांश कारोबार शाम 6 से 7 बजे तक बिना रोकटोक के कारोबार जारी है।

पुलिस का गैरजिम्मेदाराना रवैया

पुलिस की लापरवाही के चलते आधी व्यपारिक प्रतिष्ठान खुले है और आधे बंद है ऐसा क्यो कही न कही पुलिस की लापरवाही है या गैरजिम्मेदाराना रवैया है ।साथी कोरोना गाइडलाइन एव कलेक्टर एसपी के आदेशों की सरेआम अवहेलना है जबकि सुबह से 7 से दोपहर 3 बजे तक ही खोलने का आदेश है पर पारा कस्बे में कोई गाइडलाइन का पालन नही करवाया जा रहा है। वही व्यापारी भी कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है ।आखिर इनपर क्यो कोई कार्यवाही नही कर रहे है और कलेक्टर साहब के मेहनत पर पानी फेर रहे है और ऐसे में कोरोना से जंग जितने की बजाय कोरोना को निमंत्रण दे रहे है ।

पुलिस की लचर व्यवस्था है खुलेआम गाइड लाइन की अवहेलना की जा रही है मेने वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करवाया है पर कोई फर्क नही ।रितेश पगारिया पारा

यहां पर डेली हातबजार जैसा माहौल है पुलिस और चेहरा देखकर तिलग लगती है। चेतन कहार पारा

कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करवाना है यदि ऐसा कुछ है तो में अभी बोलता हूं 3 बजे बाद मार्केट पूर्णतः बन्द होना चाहिए शासन की गाइडलाइन का पालन हर हाल में करवाना है ।

इडला मौर्य
sdop झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.