झाबुआ। होमगार्ड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को होमगार्ड के 69वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता एवं विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने होमगार्ड जवानो की परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात मार्चपास्ट प्रारंभ हुआ। मार्चपास्ट में 3 प्लाटून द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने होमगार्ड जवानो को संबोधित करते हुए कहा कि आपका जो इतिहास रहा है उसने आपकी भूमिका को स्वयं ही प्रतिपादित कर दिया है। आगे भी आप इस तरह जनता को आपदाओं से सुरक्षित रखें। आपकी मोजूदगी ही हमें सुरक्षा प्रदान करती है। एसपी तिवारी ने होमगार्ड बल को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा के समय होमगार्ड बल की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। होमगार्ड बल के जवान जनता के साथ रहकर जनता की सेवा करते है। होमगार्ड के बल का जो इतिहास रहा है। भविष्य में भी आप अपने इस गौरवमयी इतिहास को बनाये रखे समारोह में डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट होमगार्ड विनोद बोरासी ने ड्रायरेक्टर जनरल होमगार्ड म.प्र. जबलपुर मैथलीशरण गुप्ता द्वारा स्थापना दिवस पर संदेश का वाचन किया एवं अतिथियो का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन हरिश कुण्डल एवं लोकेन्द्र चोहान ने किया।
Trending
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद