अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया कोरोना मुक्ति अभियान ; वैक्सिनेशन के लिए कर रहे जागरूक

0

अर्पित चोपड़ा @ खवासा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की खवासा इकाई द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना की रोकथाम हेतु 10 मई से क्षेत्र के गांवों में “कोरोना मुक्ति अभियान ” शुरू किया गया। अभाविप खवासा के कार्यकर्ता कुणाल पटेल, कुलदीप पाटीदार और पवन प्रजापत ने बताया की इस अभियान के माध्यम से अभाविप के 5-5 कार्यकर्ताओ की टोली अलग अलग गांवों में जाकर मास्क, सेनिटाइजर और निःशुल्क दवाइयां वितरित कर रही है। कार्यकर्ताओं द्वारा शुरुआती लक्षण होने पर होमआईसोलेशन या ग्राम पंचायत में बने कोविड सेंटर मैं कोरेंटाइन होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को टिकाकरण को लेकर जागरूक किया जा रहा है। कार्यकर्ता पवन प्रजापत ने बताया कि इस अभियान के तहत अभाविप ने प्रांत भर में 850 से अधिक गांवों में पहुंचकर संक्रमित गांवों में अभियान चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभाविप इंदौर महानगर के लक्ष्मीबाई भाग के सोशल मीडिया संयोजक व अरबिंदो अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत प्रकाश परमार ने बताया कि महामारी को हराने के लिए अधिक से अधिक वैक्सिनेशन जरूरी है। गांवों में जाकर ग्रामीणों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शासन प्रशासन के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर सहयोग कर ही हम इस महामारी पर काबू पा सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.