फुटतालाब में हजारों श्रद्धालुओं साधु संतों ने की श्रीराम के प्रिय भक्त हनुमान की महाआरती

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
अहंकार एक बड़ी गंदगी हैं अंहकारी पतन का मनुष्य के पतन का सबसे बड़ा कारण हैं। मानवता ही सबसे बड़ी पूंजी हैं। प्रभु के लिए सच्चे मन से रोना पड़ता हैं। रोये बिना श्रीकृष्ण नही आते स श्रीमद भागवत कथा के समापन में रंगमहल धाम हरिद्वार सें आये युवा संत प्रमोद सुधाकर महाराज ने जब गोपियों सें श्रीकृष्ण के विरह के संवाद व्यासपीठ सें कहे तो पंडाल गोपियों के प्रभु प्रेम और समर्पण के संवाद सुनकर आंसुओं में डूब गया, जिसकों धर्म समझ मे आ जाता है। वह सबसे प्रेम करतें हैं। कंश वध, श्रीरुकमणि कृष्ण विवाह एश्रीकृष्ण का अपने मित्र सुदामा से मिलन, द्वारिकाधीश की लीलाओं के साथ श्रीराधाकृष्ण के अतुलनीय प्रेम का सर्वश्रेष्ठ वर्णन किया स संपति सबके पास होती हैं लेकिन दिल किसी किसी के पास होता हैं।
समापन में विशेष रूप से क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया , जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुब, झाबुआ मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, इरशाद कुरैशी, सौरभ जैसवाल, कौशल सोनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरषोत्तम प्रजापति, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांतिलाल पडियार, भुरका भाई, थांदला के जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, पूर्व पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा क्षेत्रों के सरपंच उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री भूरिया और श्री दुबे ने श्री जैन को बधाई देते हुए आयोजन को प्रदेश की पहचान बताया। जैन ने आयोजन को सफल बनाने के लिए मंच से उपस्थित श्रद्धालुओं और प्रदेश की जनता का आभार माना। साथ उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के ईमानदार सहयोग से ही आयोजन शीर्ष पर पहुंचा हैं। उन्होंने इस अवसर पर युवा संत श्री सुधाकर और साथियों का अभिनंदन किया। सिद्धिविनायक गणेश मंदिर के महिला मंडल, झाबुआ के बहादुर भाटी और सत्संग सामिति के साथ अन्य लोगो ने भी भारत के बड़े संत श्री सुधाकर जी का सम्मान किया। प्रमोद सुधाकर ने भी सभी का आभार मानते हुए जैन और परिवार को आशीर्वाद दिया स जैकी जैन ने बताया कि आज शाम जयपुर के स्वराग समूह की संगीत प्रस्तुतिया होंगी। रिकू जैन ने जिलेवासियों से आने का आग्रह किया हैं।
गुजरात क़े भजन गायक त्रिलोक मोदी और
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की पलक की प्रस्तुतियों कों मिली सराहना
मेघनगर स प्रदेश में हजारों भक्तों की आस्थाओं के केंद्र श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब में शनिवार दोपहर 12 बजे यहाँ साक्षात रूप में विराजित श्रीराम के प्रिय भक्त श्रीहनुमान की महाआरती प्रदेश के वरिष्ठ संत श्री 1008 श्री रामदास त्यागी, मंदिर के महंत श्री मुकेशदास महाराज, प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन, रिंकू जैन, जैकी जैन और परिवार ने हजारों श्रद्धालुओं और साधु संतों के साथ मिलकर की। हनुमान जयंती पर विशेष रूप से श्रृंगार किए, हनुमानजी क़े दर्शन के लिए फुटतालाब में ग्रामीणों के साथ नगरीय लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जैन और परिवार ने प्रदेशवासियों कों हनुमान जयंती की बधाई देकर जिले की सुख समृद्धि की कामनाएं की। महाआरती के पूर्व श्री जैन, श्रीमती सीमा जैन, रिंकू जैन श्रीमती नीता जैन, जैकी जैन और परिवार ने विद्वान संतों और पंडितों के साथ मंत्रोचार के बीच यज्ञ की पूर्णाहुति की।
फुटतालाब में चल रहे 9 वें श्री हनुमान जयंती महोत्सव के क्रम में शुक्रवार देर शाम गुजरात के त्रिलोक मोदी ने जैन भजनों की प्रस्तुति दी। मोदी नाकोड़ा भैरव, महावीर स्वामी और प्रसिद्ध जैन महातीर्थ मोहनखेड़ा को जब अपने श्रेष्ठ भजन अर्पित किए तो समाजजनों भावविभोर हो गए। मोदी और सथियों ने भोलेनाथ और माताजी के भजनों की भी श्रेष्ठ प्रस्तुतियां दी। पप्पू भैया और रिंकू भैया ने इन कलाकारों का स्वागत किया। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की स्टार पलक को देखने बड़ी संख्या में दूर-दूराज से लोग फुटतालाब पहुंचे। पलक ने कई अलग अलग किरदारों में अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को खूब हंसाया। रेंचो, स्टैंड कॉमेडी में फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों की मिमिक्री, मोटरसाइकिल, ट्रैन की आवाज पर उन्होंने ये प्रमाणित किया कि वह बहुत उच्च स्तर के कमेडियन हैं। पलक के स्वयंवर वाले रोल को देखकर पूरा पंडाल अपनी हंसी नही रोक पाया। श्री जैन ने भी इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की।
झाबुआ लाइव के लिए रखे आपको सबसे आगे-

Leave A Reply

Your email address will not be published.